Last Updated:January 24, 2025, 11:23 IST
Aurangabad News: आपने सड़क पर कई बार देखा होगा, कि घायलों की लोग मदद नहीं करते हैं, और वीडियो बनाने लगते हैं, लेकिन आज हम आपको औरंगाबाद के ऐसे व्यक्ति के बारे में आपको बताते हैं, जो अब तक सैकड़ों लोगों को समय प...और पढ़ें
सम्मानित होते दीपक कुमार
औरंगाबाद:- सड़क पर घायल लोगों की वीडियो बनाने वाले, और तमाशा देखने वाले तो बहुत लोग मिल जाएंगे, लेकिन उन घायलों की मदद करने वाले व उनको अस्पताल पहुंचाने वाले बहुत ही कम लोग होते हैं. ऐसे में आज हम औरंगाबाद के ऐसे व्यक्ति के बारे में आपको बताते हैं, जो अब तक सैकड़ों लोगों को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचा चुके हैं. आपको बता दें, कि ये युवा समाजसेवी दीपक कुमार हैं, जिन्होंने 2 हज़ार से अधिक अब तक जरूरतमंदों और घायलों की रक्तदान के माध्यम से व अस्पताल पहुंचाकर मदद की है, इसके लिए उन्हें कई सम्मान भी मिल चुके हैं.
पिछले 17 सालों से कर रहे समाजसेवा
समाजसेवी दीपक कुमार ने बताया, कि उनके द्वारा साल 2007 से इस तरह के सामाजिक कार्य किए जाते रहे हैं. उस समय सोशल मीडिया का समय नहीं था , जिसकी वजह से लोगों में जागरूकता की ढेरों कमी थीं. औरंगाबाद जिला NH के किनारे होने की वजह से आए दिन सड़क दुर्घटना की खबरें आती थीं, ऐसे में कई बार लोग घायलों की मदद करने से डरते थे, कि कहीं किसी पुलिस केस में न फंस जाएं, वैसे लोगों को लगातार जागरूक किया.
2 हजार यूनिट करवाया रक्तदान
दीपक कुमार बताते हैं, कि इस काम के लिए 50 से अधिक युवाओं की फौज तैयार की है, जो रात हो या दिन, किसी भी समय जरूरतमंदों की मदद के लिए तैयार रहते हैं. दीपक कुमार ने बताया, कि उन्होंने 2 हजार से अधिक यूनिट रक्तदान कराया है. वहीं 500 से अधिक घायलों की मदद की है. इस कार्य के लिए जिला प्रशासन द्वारा दीपक को सड़क सुरक्षा परिषद में सदस्य के रूप में शामिल भी किया गया है.
4 बार मिले गुड सेमेरिटन अवार्ड
आपको बता दें, कि जिले के ओबरा प्रखंड के ऊब गांव निवासी युवा समाजसेवी दीपक कुमार को जिला प्रशासन द्वारा उनके इस नेक काम के लिए, 4 बार से अधिक गुड सेमेरिटन अवार्ड से सम्मानित किया गया है. वहीं, रक्तदान कराने और लोगों को जागरूक करने के लिए बेस्ट रक्तदाता अवॉर्ड से सम्मानित भी उन्हें किया गया है. दीपक कुमार समाजसेवा के कारण आज रेडक्रॉस औरंगाबाद के सचिव भी हैं.
Location :
Aurangabad,Bihar
First Published :
January 24, 2025, 11:23 IST