Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:January 24, 2025, 06:04 IST
Kanya Rashifal: आज माघ महीने के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और ज्येष्ठा नक्षत्र के साथ वृद्धि और ध्रुव योग बन रहा है. कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन खराब रहेगा. करियर में कुछ परेशानियां और आर्थिक दृष्टिकोण स...और पढ़ें
कन्या राशि के बारे में बताते देवघर के ज्योतिषाचार्य
astroहर राशि और मानव जीवन पर सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव तिथि, योग, ग्रह नक्षत्र के हिसाब से पड़ता है. आज माघ महीने के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है. इसके साथ ही आज अनुराधा के बाद ज्येष्ठा नक्षत्र भी है. आज वृद्धि योग और ध्रुव योग का भी निर्माण हो रहा है. आज चंद्रमा वृश्चिक राशि में संचार कर रहे हैं. इस हिसाब से आज का दिन कन्या राशि के जातकों पर क्या प्रभाव डालेगा, जानते हैं देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुदगल जी से.
करियर राशिफल: करियर के दृष्टिकोण से आज का दिन मिला-जुला रहेगा. नौकरीपेशा जातकों को कार्य का अतिरिक्त बोझ मिल सकता है, जिससे मन काफी परेशान रहेगा. आज का दिन भागदौड़ भरा रहेगा। कोई प्रोजेक्ट अचानक आपके हाथ से निकल सकता है.
आर्थिक राशिफल: आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि के जातकों के लिए खास नहीं रहेगा. व्यापार में अचानक मंदी आ सकती है. जितनी इनकम होगी, उससे ज्यादा खर्च भी हो सकता है. खर्चों पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है.
पारिवारिक राशिफल: परिवार के दृष्टिकोण से आज का दिन अच्छा रहेगा. परिवार के किसी सदस्य की मदद से कोई महत्वपूर्ण कार्य पूरा हो सकता है. घर में खुशनुमा माहौल रहेगा.
लव राशिफल: लव के दृष्टिकोण से आज का दिन अच्छा नहीं रहेगा. लव लाइफ में उथल-पुथल मच सकती है. प्रेम संबंधों में धोखा मिल सकता है. आपके और पार्टनर के रिश्ते में किसी तीसरे की एंट्री हो सकती है. जीवनसाथी की बातों को नजरअंदाज न करें.
स्वास्थ्य राशिफल: स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आज का दिन अच्छा नहीं रहेगा. किसी बात को लेकर मानसिक तनाव हो सकता है. नींद में परेशानी आ सकती है. सर दर्द से परेशान रह सकते हैं. घबराहट जैसी समस्या भी हो सकती है.
Location :
Deoghar,Jharkhand
First Published :
January 24, 2025, 06:04 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.