Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:January 24, 2025, 09:14 IST
Bageshwar: बागेश्वर में हर साल जनवरी महीने में 15 दिनों के लिए भोटिया मार्केट लगती है. यहां के गर्म कपड़े इतने खास होते हैं कि लोग पूरे साल इस बाजार के लगने का इंतजार करते हैं और इस दौरान खूब खरीदारी करते हैं. ...और पढ़ें
भोटिया मार्केट की दुकान
बागेश्वर: उत्तराखंड में जोहार संस्कृति कई पारंपरिक चीजों के लिए फेमस है. पारंपरिक उत्पादों के साथ ही यहां का व्यापार भी हमेशा सुर्खियों में रहता है. जोहार से आने वाले कपड़ों की भी बागेश्वर में अच्छी-खासी डिमांड रहती है. जोहार के व्यापारियों की ओर से लाए गए गर्म कपड़ों को लोग खूब पसंद करते हैं. ये बागेश्वर में लगने वाली भोटिया मार्केट से अच्छी मात्रा में कपड़ों की खरीददारी करते हैं. जिले में हर साल जनवरी महीने में 15 दिन के लिए भोटिया मार्केट लगती है.
यहां ऊनी कपड़ों समेत जैकेट की बंपर डिमांड रहती है. इस मार्केट का लोगों को साल भर इंतजार रहता है. यहां ऊनी कपड़े और जैकेट खरीदने के लिए केवल बागेश्वर ही नहीं बल्कि अन्य जिलों के लोग भी आते हैं.
रहती है कपड़ों की डिमांड
जोहार से आए व्यापारी अरविंद सिंह ने लोकल 18 को बताया कि ‘बागेश्वर में हमारे लाए कपड़ों की अच्छी डिमांड रहती है. रेडीमेड कपड़ों की अच्छी बिक्री भी होती है. गर्म कपड़ों की क्वालिटी लोगों को अधिक पसंद आती है. क्योंकि हमारी कोशिश रहती है कि हम अच्छी क्वालिटी के कपड़े लोगों के लिए लेकर आएं. हमारे पूर्वजों के समय से ही हम बागेश्वर में व्यापार करते आए हैं. इसलिए अब बागेश्वर के लोग हमारे यहां की क्वालिटी पर भरोसा करते हैं.’
सबसे ज्यादा बिकते हैं ये कपड़े
वे आगे बताते हैं, ‘उत्तरायणी मेले के दौरान लगाई गई दुकानों में सबसे अधिक जैकेट और मफलर की बिक्री होती है. हमारा सारा कपड़े का माल टकलाकोट से आता है. हमारी मार्केट में आपको जैकेट, जूता, चरू, ओवरकोट, स्वेटर, गर्म लोवर, शॉल, पंखी, थुलमा, मफलर, कनपटी, टोपी, बैग, कंबल आदि आसानी से मिल जाएंगे. ये सभी कपड़े एक बार खरीदने के बाद सालों साल चलेंगे. अभी तक हमारे कपड़ों में किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आ रही है.’
यहां लगती है बाजार
भोटिया मार्केट बागेश्वर की सरस मार्केट, जिला अस्पताल रोड़, जिला पंचायत परिसर और विवेकानन्द को जाने वाली फील्ड में लगती है. बागेश्वर के साथ ही अन्य जिलों से आए लोग भी इन कपड़ों को अच्छे दामों में खरीदते हैं. इस मार्केट में 200 रुपये से लेकर 10-20 हजार तक का सामान बिकता है. मार्केट में सबसे अधिक ऊनी जैकेट और लोवर पसंद किए जाते हैं.
ये भले ही थोड़े महंगे जरूर होते हैं, लेकिन बावजूद इसके लोगों में इन कपड़ों की अच्छी डिमांड रहती है. जोहार से आए व्यापारियों ने बताया कि बागेश्वर में उनके कपड़ों की अच्छी खासी बिक्री होती है. इसलिए वे हर साल उत्तरायणी मेले के समय 15 दिन के लिए व्यापार करने बागेश्वर आते हैं. जिस दौरान उन्हें अच्छा मुनाफा मिल जाता है.
Location :
Bageshwar,Uttarakhand
First Published :
January 24, 2025, 09:14 IST
साल भर लोग करते हैं इस बाजार के लगने का इंतजार, इस आइटम की रहती है खूब डिमांड