Last Updated:January 24, 2025, 09:06 IST
Moringa Leaves Powder Benefits: मोरिंगा का पेड़ औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है. खासतौर से इसके पत्तों में शक्तिशाली तत्व होते हैं. इन पत्तों का पाउडर लोगों को कई बीमारियों से छुटकारा दिला सकता है. आयुर्वेद में...और पढ़ें
Benefits of Moringa Leaves: प्राचीन काल से ही भारत में बीमारियों के इलाज के लिए जड़ी-बूटियों और पेड़-पौधों का इस्तेमाल किया जाता रहा है. आयुर्वेद चिकित्सा में औषधीय गुणों से भरपूर फूल, पत्तों और फलों का उपयोग किया जाता है. कई नेचुरल चीजों में पावरफुल पोषक तत्व होते हैं, जो दवा की तरह असर करते हैं. कभी न कभी आपने मोरिंग के पेड़ के बारे में सुना होगा. इस पेड़ के पत्तों को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसे ‘ड्रमस्टिक’ भी कहा जाता है. मोरिंगा के पत्ते विटामिन, मिनरल्स, एंटीऑक्सीडेंट्स और प्रोटीन से भरपूर होती हैं, जो फिजिकल व मेंटल हेल्थ दुरुस्त करते हैं.
मेडिकल न्यूज टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मोरिंगा के पत्तों में इम्यूनिटी बूस्ट करने वाले गुण होते हैं. इन पत्तों में विटामिन C और आयरन की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जिससे शरीर को बीमारियों से बचाने में मदद मिलती है. मोरिंगा के पत्ते या इसका पाउडर का नियमित रूप से सेवन किया जाए, तो लोगों की इम्यूनिटी बूस्ट हो सकती है और सर्दी-जुकाम व खांसी से राहत मिल सकती है. मोरिंगा पत्तियां त्वचा और बालों के लिए भी अत्यंत लाभकारी हैं. इनमें विटामिन A और ई होते हैं, जो त्वचा को निखारते हैं और बालों को मजबूत बनाते हैं. इन पत्तों से त्वचा पर चमक आती है और झुर्रियां कम होती हैं.
मोरिंगा के पत्तों को हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद माना जाता है. इनमें एंटीऑक्सीडेंट्स, ओमेगा-3 फैटी एसिड और पोटैशियम की अच्छी मात्रा होती है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं. मोरिंगा के पत्तों के पाउडर का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल लेवल कम होता है, जिससे हार्ट डिजीज का खतरा कम होता है और दिल स्वस्थ रहता है. मोरिंगा पत्तियां वजन घटाने में भी सहायक होती हैं. ये पत्ते शरीर में फैट को कम करने में मदद करते हैं और मेटाबोलिज्म को तेज करते हैं. अगर आप वजन घटाना चाहते हैं, तो मोरिंगा के पत्ते या इसके पाउडर का नियमित सेवन कर सकते हैं.
ये औषधीय पत्ते फिजिकल ही नहीं, बल्कि मेंटल हेल्थ के लिए भी बेहद करामाती माने जा सकते हैं. मोरिंगा के पत्तों का सही तरीके से सेवन करने से मेंटल हेल्थ से जुड़ी कई समस्याएं दूर हो सकती हैं. इन पत्तों में मौजूद विटामिन B6 और एंटीऑक्सीडेंट्स ब्रेन फंक्शनिंग को सुधारते हैं और तनाव व एंजायटी को कम करते हैं. मोरिंगा के पत्तों का सेवन करने से मानसिक स्थिति को बेहतर बनाया जा सकता है. नींद से जुड़ी समस्याओं से भी ये पत्ते राहत दिला सकते हैं. हालांकि इन पत्तों का सेवन अपनी मर्जी से नहीं करना चाहिए. ये पत्ते या इनका पाउडर लेने से पहले आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
First Published :
January 24, 2025, 09:06 IST