Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 24, 2025, 11:26 IST
Rampur: खुद का काम शुरू करना चाहते हैं पर वित्तीय समस्या है तो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए कौन आवेदन कर सकता है, किस तरह का लाभ और छूट मिलेगी, यहां देखें डिटेल.
title=युवाओं को ब्याज-मुक्त लोन का मौका, 10 लाख तक के लोन से पूरा करें अपना सपना
/>
युवाओं को ब्याज-मुक्त लोन का मौका, 10 लाख तक के लोन से पूरा करें अपना सपना
रामपुर. अगर आप भी खुद का व्यवसाय शुरू करने का सपना देख रहे हैं, तो अब इसे पूरा करने का वक्त आ गया है. मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत युवाओं को मिल रहा है ब्याज-मुक्त लोन और सब्सिडी का सुनहरा मौका. इससे आप अपने आइडिया को हकीकत में बदल सकते हैं. प्रदेश सरकार ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार के नए अवसर देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना शुरू की है.
क्या है स्कीम
योजना के तहत अगले 10 सालों में 10 लाख सूक्ष्म इकाइयों की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए शिक्षित और प्रशिक्षित युवाओं को वित्तीय मदद दी जाएगी. आवेदक की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा 8 पास है, जबकि इंटरमीडिएट पास युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. आवेदकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना और कौशल उन्नयन कार्यक्रमों के तहत प्रशिक्षित होना जरूरी है.
इतनी राशि मिलेगी, बाकी का खुद करना होगा इंतजाम
सूक्ष्म उद्योगों और सेवा क्षेत्र की परियोजनाओं के लिए 5 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा. अगर परियोजना की लागत 10 लाख रुपये तक है, तो बाकी की राशि का प्रबंध लाभार्थी को खुद करना होगा. सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को परियोजना लागत का 15%, अन्य पिछड़ा वर्ग को 12.5%, और अनुसूचित जाति/जनजाति व दिव्यांगजन को 10% खुद के अंशदान के रूप में देना होगा.
इतने साल तक नहीं लगेगा ब्याज
ऋण पर चार सालों तक 100% ब्याज सब्सिडी दी जाएगी. योजना के दूसरे चरण में लाभार्थी अधिकतम 10 लाख रुपये तक की परियोजनाओं के लिए पात्र होंगे. डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए प्रति ट्रांजेक्शन 1 रुपये और अधिकतम 2,000 रुपये हर साल का अतिरिक्त अनुदान दिया जाएगा.
एज लिमिट क्या है
आवेदक की आयु 21 से 40 साल होनी चाहिए. आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षिक और प्रशिक्षण प्रमाणपत्र और परियोजना रिपोर्ट जरूरी है. इसके बिना आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा. आवेदन करते समय सभी डॉक्यूमेंट्स ठीक से लगाएं.
Location :
Rampur,Uttar Pradesh
First Published :
January 24, 2025, 11:26 IST
कम पढ़े-लिखे युवा भी कर सकते हैं अपना व्यापार, 10 लाख तक का मिलेगा लोन!