Last Updated:January 21, 2025, 13:40 IST
Kasganj News: मृतक रिटायर्ड ADM राजेंद्र प्रसाद कश्यप कासगंज जिले के कोतवाली सदर क्षेत्र के गोराहा गांव के रहने वाले थे और उनका कासगंज सोरों रोड पर स्थित मामों गांव पर मीनाक्षी नाम से गेस्ट हॉउस है वह वहीं रहते...और पढ़ें
कासगंजः उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के कोतवाली सदर क्षेत्र मामों गांव पर स्थित मीनाक्षी गेस्ट हॉउस में एक रिटायर्ड ADM की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां उनके सिर पर किसी भारी चीज से हमला कर निर्मम हत्या की गई है. उनका शव खून से लथपथ पड़ा मिला है. रिटायर्ड एडीएम की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, जंहा सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची हैं और मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं.
बता दें कि मृतक रिटायर्ड ADM राजेंद्र प्रसाद कश्यप कासगंज जिले के कोतवाली सदर क्षेत्र के गोराहा गांव के रहने वाले थे और उनका कासगंज सोरों रोड पर स्थित मामों गांव पर मीनाक्षी नाम से गेस्ट हॉउस है वह वहीं रहते थे. बताया जाता जाता है कि मंगलवार को उनका शव उनके ही गेस्ट हाउस में खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला, जहां उनकी निर्मम हत्या की गई. रिटायर्ड एडीएम की हत्या से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.
पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और पुलिस हत्या के हर पहलू पर जांच पड़ताल कर रही है. अब जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर हत्या क्यों की गई है. बताया जाता है कि मृतक राजेंद्र प्रसाद कश्यप रिटायर्ड एडीएम थे. वह उत्तर प्रदेश के हाथरस, बदायूं, आजमगढ़ सहित अन्य जिलों में तैनात थे और करीब 06 वर्ष पूर्व रिटायर्ड हुए थे. उनके 04 बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे और दो बेटियां हैं. बताया जाता है कि एक बेटा अमेरिका में इंजीनियर है और दूसरा बेटा ठेकेदारी करता था और इनका परिवार गाजियाबाद में रहता है. ये अपने गांव के ही बनाए गए मीनाक्षी गेस्ट हाउस में रहते थे, जहां आज इनकी निर्मम हत्या कर दी गई है.
First Published :
January 21, 2025, 13:40 IST
कमरे में इस हाल में थे रिटायर अधिकारी, दौड़ी चली आई पुलिस, होने लगी कानाफूसी