कहां रुकी है राहुल गांधी पर कृपा... निर्मल बाबा का दरबार लगता तो जलेबी के....

2 hours ago 1

नई दिल्ली. हरियाणा में कांग्रेस क्यों हारी? इस पर आने वाले दिनों में चर्चाओं का दौर और मंथन चलता रहेगा. लेकिन, हरियाणा चुनाव से पहले भी कांग्रेस कई मौकों पर जीतते-जीतते हार चुकी है. पिछले एमपी और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस की लगभग इसी तरह की हार हुई थी. राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से भी कुछ फर्क नहीं पड़ा. राहुल गांधी की इतनी मेहनत देखकर कांग्रेस राज में लगने वाले निर्मल दरबार की यादें ताजा हो गई हैं. निर्मल बाबा के दरबार में फरियादी अच्छे दिन की कामना के लिए जाते थे तो बाबा उन्हें भैंस का दूध, जलेबी, रुमाल और तरह-तरह के उपाय करने के कहते थे. हरियाणा में जलेबी का मुद्दा गर्म है. ऐसे में बाबा से अगर कांग्रेस की हार पर कोई सवाल पूछता तो उनका क्या जवाब होता?

हरियाणा चुनाव में न केवल कांग्रेसियों की तरफ से बल्कि चुनावी पंडितों ने भी कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी की थी. लेकिन, खिल गया कमल. एग्जिट पोल के सारे पूर्वानुमान धरे के धरे रह गए. ऐसे में कांग्रेसी तो कांग्रेसी बीजेपी वालों को भी लगने लगा कि ये क्या हो गया? अगर निर्मल बाबा के शब्दों में कहें तो कांग्रेस पर कृपा आते-आते कहां अटक जाती है? अगर निर्मल बाबा का दरबार लगता और कोई कांग्रेसी राहुल गांधी के बारे में सवाल पूछता तो निर्मल बाबा उसे क्या सलाह देते? क्या जलेबी के बदले गोलगप्पा खाने के लिए कहते?

क्यों बार-बार हार जाती है कांग्रेस?
तीसरी आंख से सब कुछ देखने का दावा करने वाले निर्मलजीत सिंह नरूला उर्फ निर्मल बाबा का दरबार साल 2012 तक काफी चर्चा में रहता था. उनके दरबार में जाने के लिए महीनों की वेटिंग थी. निर्मल बाबा अक्सर कहते रहते थे कि यहीं पर कृपा अटकी हुई है. जैसे भैंस अगर आपको रास्ते में देखा है तो आप उसका दूध पीजिए. रुमाल पेंट के पीछे नहीं आगे रखो, एक रुपया का सिक्का अंतिम बार किसको दिया, उसका पैर पकड़ लोगो कृपा आ जाएगी. ऐसे में अगर कोई कांग्रेसी कार्यकर्ता बाबा के दरबार में जाता तो वह जलेबी के बदले कुछ और स्वीट्स खाने के लिए कहते, जिससे कांग्रेस पर कृपा आ जाती.

निर्मल दरबार में ये उपाय बताए जाते थे
कुलमिलाकर अगर पहले की तरह अगर आजकल भी निर्मल बाबा का दरबार लगता तो कांग्रेस के हार के कारणों पर अपना ज्ञान देते. खासकर राहुल गांधी को कभी हनुमान जी का भक्त को कभी शंकर भगवान का भक्त कहने पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते. निर्मल बाबा अपने दरबार में राहुल गांधी को बताते कि आप किस भागवान की पूजा करो, जिससे हरियाणा वाली हार से आप बच जाते. बाबा राहुल गांधी को बताते कि आप पर और आपकी पार्टी पर किस वजह से कृपा अटकी पड़ी है.

ईवीएम को लेकर भी बाबा जरूर देते सलाह
8 तारीख की रात से ही ईवीएम का भूत एक बार फिर से बाहर आ गया है. इस बार ईवीएम की बैटरी चार्ज थी कि नहीं? अगर चार्ज थी तो इतना चार्ज क्यों थी? इन मुद्दों को लेकर बहस शुरू हो सकता है. कुलमिलाकर हरियाणा कांग्रेस को यह हार पच नहीं रहा है. इस बीच जलेबी की भी एंट्री हो गई है. आपको बता दें कि 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा में बीजेपी को पिछले बार की तरह इस बार भी बैशाखी की जरूरत नहीं पड़ेगी.

कांग्रेस इस सदमे से कैसे निकलेगी?
बीजेपी ने ऐसा मास्टर स्ट्रोक मारा कि कांग्रेस की पूरी टीम सदमे में आ गई है. बीजेपी ने बहुमत के आंकड़े 46 से दो ज्यादा सीटें जीत कर खेला कर दिया है. शुरुआती रुझान में 50-52 सीटों पर आगे रहने वाली कांग्रेस पार्टी 10 बजते-बजते 30 -35 के बीच पर आकर सिमट गई, वह शाम तक उसी मुद्रा में आगे बढ़ती रही. बीजेपी कभी 50 पार तो कभी 46-49 के बीच लगातार बनी रही. ऐसे में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को लगने लगा कि आखिर कहां पर कृपा आकर अटक गई है.

कांग्रेस जब शुरुआती घंटों में बढ़त बना ली तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्साह में जलेबी बांटना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया खासकर एक्स पर जलेबी ट्रेंड करने लगी. इससे बीजेपी कार्यकर्ताओं में गुस्सा आ रहा था. लेकिन, जैसे ही सुबह 9.35 के बाद बीजेपी ऊपर उठने लगी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बी जलेबी खाना शुरू कर दिया. जलेबी के फोटो सोशल मीडिया पर खूब पोस्ट किए गए.

Tags: Congress, Rahul gandhi, Rahul gandhi latest news, Sweet Dishes

FIRST PUBLISHED :

October 9, 2024, 14:37 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article