कांस्टेबल जीडी भर्ती को लेकर SSC ने जारी किया नोटिस, 14 अक्टूबर है लास्ट डेट

1 hour ago 1

SSC Constable GD Constable Bharti : कर्मचारी चयन आयोग ने कांस्टेबल जीडी भर्ती 2025 को लेकर एक नोटिस जारी किया है. आयोग ने कहा है कि इस भर्ती के लिए 14 अक्टूबर आवेदन की अंतिम तिथि है. लेकिन अभ्यर्थियों को आखिरी दिन का इंतजाार नहीं करना चाहिए. इसकी बजाए जल्द से जल्द फॉर्म भर लें. आयोग ने कहा है कि आवेदन की अंतिम तिथि के आसपास वेबसाइट पर हैवी ट्रैफिक हो जाता है. इससे आवेदन करने में समस्या आ सकती है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि आवेदन की अंतिम तिथि किसी भी स्थिति में आगे नहीं बढ़ाई जाएगी. आवेदन आयोग की वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाकर करना है.

बता दें कि एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए आवेदन बाद फॉर्म में करेक्शन 7 नवंबर की रात 11 बजे तक किया जा सकेगा. इस भर्ती के लिए पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा अगले साल जनवरी-फरवरी में होगी. पिछले साल आई कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए 47 लाख 45 हजार 501 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.

39 हजार से अधिक कांस्टेबल जीडी की होगी भर्ती

एसएसी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2025 के तहत कुल 39481 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. कांस्टेबल जीडी, राइफलमैन जीडी और सिपाही पदों पर भर्तियां सीएपीएफ, एसएसएफ और असम राइफल्स में हैं.

कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए उम्र सीमा

एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2025 के लिए उम्र सीमा 18 से 23 साल है. एससी/एसटी को 5 साल, ओबीसी को तीन साल और एक्स सर्विसमैन को भी तीन साल की छूट मिलेगी.

कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए योग्यता

कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा 1 जनवरी 2025 को या उससे पहले पास होना चाहिए.

कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए अप्लीकेशन फीस

एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए अप्लीकेशन फीस 100 रुपये है. एससी/एसटी, एक्स सर्विसमैन और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन फ्री है. आवेदन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर है, लेकिन अप्लीकेशन फीस 15 अक्टूबर को रात 11 बजे तक जमा की जा सकती है.

ये भी पढ़ें 

आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा दिसंबर में, जानें किस तरह के पूछे जाएंगे प्रश्न, कैसा होगा पेपर पैटर्न

SSC CPO Admit Card 2024 : एसएससी सीपीओ भर्ती के फिजिकल टेस्ट का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे डाउनलोड करें

Tags: Constable recruitment, Government job, SSC Recruitment

FIRST PUBLISHED :

October 9, 2024, 14:53 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article