Last Updated:February 06, 2025, 13:08 IST
Karti Chidambaram: कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने दिल्ली हाईकोर्ट में CBI की नई FIR को रद्द करने की याचिका दायर की, सुनवाई वकील की अनुपलब्धता के कारण टली.
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और शिवगंगा से सांसद कार्ति चिदंबरम ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक हैरान कर देने वाली दलील दी है. कार्ति की ओर से मामले की सुनवाई टालने की मांग की गई थी. उन्होंने कोर्ट में दलील दी थी कि उन्हें उनकी तरफ से बहस करने के लिए कोई वकील नहीं मिला.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके बाद जस्टिस विकास महाजन की बेंच ने सुनवाई टाल दी. याचिका में CBI की नई FIR को रद्द करने की मांग की गई थी. कार्ति चिदंबरम ने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर मादक पेय कंपनी डियाजियो स्कॉटलैंड द्वारा कथित रिश्वतखोरी के संबंध में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा दर्ज ताजा भ्रष्टाचार के मामले को रद्द करने की मांग की थी.
First Published :
February 06, 2025, 13:08 IST