Last Updated:January 18, 2025, 10:22 IST
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि पर अकाउंट होल्डर द्वारा लाइसेंस शुदा तथा अवैध हथियारों के साथ फोटो और वीडियो अपलोड किए जा रहे हैं.
हाइलाइट्स
- हिमाचल में बंदूक के साथ वीडियो वायरल करना अपराध.
- बिलासपुर पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार.
- सोशल मीडिया पर ऐसे कृत्यों पर पुलिस की नज़र.
बिलासपुर. हिमाचल प्रदेश, जिसे देवभूमि के नाम से जाना जाता है, में बाहरी राज्यों की तरह पिस्टल और बंदूक जैसे हथियारों के बल पर आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है. यह प्रदेश की शांति के लिए एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है. वर्ष 2024 में पुलिस विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश भर में हथियारों की सहायता से हत्या और लूटपाट के करीब 17 मामले दर्ज हुए हैं.
अवैध हथियार लेकर फायर करना या फिर राउंड भरते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना युवाओं के बीच एक नया ट्रेंड बनता जा रहा है. लेकिन कानून को हाथ में लेने वालों पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. जिला बिलासपुर में फिर से इस प्रकार का एक मामला सामने आया है. पहले मामले में पुलिस ने दो युवाओं को गिरफ्तार किया था और अब दूसरे मामले में एक और युवक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही शुरू की है. इस संदर्भ में पुलिस प्रवक्ता डीएसपी मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है.
वर्ष 2024 में पुलिस विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश भर में हथियारों की सहायता से हत्या और लूटपाट के करीब 17 मामले दर्ज हुए हैं. हालांकि, इन मामलों को सुलझाने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है, लेकिन अवैध हथियार लेकर फायर करना या फिर राउंड भरते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना युवाओं के बीच एक नया ट्रेंड बनता जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर हथियार दिखाना या उसमें राउंड भरते हुए वीडियो वायरल करना गैरकानूनी है, जिससे आम जनता अनभिज्ञ है. लेकिन कानून को हाथ में लेने वालों पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. जिला बिलासपुर में फिर से इस प्रकार का एक मामला सामने आया है. नववर्ष 2025 के पहले जनवरी माह में इस प्रकार के दो मामले प्रकाश में आए हैं. पहला मामला घुमारवीं क्षेत्र से संबंधित था, जिसमें पुलिस ने कानूनी कार्यवाही करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं, दूसरा मामला अब बिलासपुर सदर में सामने आया है.
आखिर क्या है मामला
अपना रुतबा दिखाने या फिर लोगों में दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपनी फेसबुक पर बंदूक में राउंड डालने का वीडियो वायरल करने के आरोप में बिलासपुर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. थाना सदर पुलिस गश्त कर रही थी. जब पुलिस बामटा चौक पर पहुंची, तो किसी ने गुप्त सूचना दी कि एक युवक ने लोगों में दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपनी फेसबुक पर बंदूक में राउंड डालने का फोटो वायरल किया है. पुलिस ने जब संबंधित फेसबुक की छानबीन की, तो सही पाया गया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर तरेड़ निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है.
DSP मदन धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो या वीडियो अपलोड करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के प्रति एडवाइजरी जारी की है. प्रायः यह देखने में आ रहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि पर अकाउंट होल्डर द्वारा लाइसेंस शुदा तथा अवैध हथियारों के साथ फोटो और वीडियो अपलोड किए जा रहे हैं, जोकि गैरजिम्मेदाराना और गैरकानूनी कृत्य है. इससे समाज में हिंसा और असामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है. आम जनता, विशेषकर युवाओं पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ रहा है और समाज में भय का वातावरण उत्पन्न हो रहा है.
डीएसपी ने कहा कि इस संदर्भ में बिलासपुर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की कड़ाई से निगरानी की जा रही है . अतः बिलासपुर पुलिस आम जनता से आग्रह करती है कि सोशल मीडिया पर इस प्रकार की गैरजिम्मेदाराना आचरण वाली वीडियो और फोटो ना अपलोड करें, अन्यथा उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी. अगर ऐसा कृत्य शस्त्र लाइसेंस धारक करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही तो की ही जाएगी और लाइसेंस भी रद्द करवा दिया जाएगा.
Location :
Bilaspur,Himachal Pradesh
First Published :
January 18, 2025, 10:22 IST