Last Updated:February 02, 2025, 08:13 IST
Shalini Passi with Louis Vuitton canine pouch: दिल्ली के करोड़पति बिजनेसमैन संजय पासी की पत्नी शालिनी पासी का स्टाइल स्टेटमेंट हर बार सुर्खियों में रहता है. इस बार रेड कार्पेट पर उनका क्यूट सा यूनिक बैग काफी चर्च...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- शालिनी पासी ने रेड कार्पेट पर डॉग शेप बैग कैरी किया.
- इस बैग की कीमत करीब 4.7 लाख रुपये है.
- शालिनी का ब्लैक एंड व्हाइट लुक बेहद क्लासी और ट्रेंडी था.
Shalini Passi ELLE List Awards look: नेटफ्लिक्स के शो ‘फैब्युलस लाइफ वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ में जब से दिल्ली के करोड़पति बिजनेसमैन संजय पासी की पत्नी शालिनी पासी नजर आई हैं, तब से वह अक्सर सुर्खियों में आ जाती हैं. सीरीज में हसीना ने न सिर्फ अपनी बातों से लोगों का दिल जीता, बल्कि उनका यूनिक फैशन सेंस भी सबको खूब पसंद आया. उनकी अनोखी फैशन चॉइस और लग्जरी बैग कलेक्शन लोगों को खूब हैरान करता है. हाल ही में वह ELLE लिस्ट अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर नजर आईं, जहां उन्होंने अपने साथ एक बेहद यूनिक बैग कैरी किया था. दरअसल यह बैग एक कुत्ते के आकार का था, जिसकी कीमत करीब 4.7 लाख रुपये बताई जा रही है.
स्टाइल में नया एक्सपेरिमेंट-
शालिनी पासी को उनके यूनिक और ट्रेंड-सेटर फैशन सेंस के लिए जाना जाता है. कभी कैमरा शेप बैग तो कभी टीवी या पॉपकॉर्न डिज़ाइन वाला बैग लेकर नजर आने वाली शालिनी इस बार एक डॉग शेप पाउच के साथ दिखीं. उनका यह खास एक्सेसरीज़ स्टाइल स्टेटमेंट बन गया और लोगों की नज़रों में छा गया.
ब्लैक एंड व्हाइट लुक में बिखेरा जलवा-
शालिनी का लुक इस इवेंट में भी बाकी हसीनाओं से अलग नजर आया. उन्होंने वाइट टर्टल नेक हाफ स्लीव्स टॉप पहना था, जिसकी स्लीव्स को पफी लुक दिया गया था. इसके साथ उन्होंने ब्लैक रफल स्कर्ट पेयर की, जो फ्रंट से हाई-स्लिट और बैक से फ्लोर-लेंथ थी. उनके इस आउटफिट का कॉम्बिनेशन बेहद क्लासी और ट्रेंडी लग रहा था. इस तरह वह रेड कार्पेट पर क्लासी के साथ ग्लैमरस भी नजर आ रही थीं.
स्टाइलिश जूलरी और हाई-एंड एक्सेसरीज़- अपने लुक को और भी खास बनाने के लिए शालिनी ने लुई वुइटन (LV) के इस डॉग पाउच को कैरी किया. बेज और ब्राउन कलर में बने इस बैग पर ब्रांड का लोगो था. इंटरनेट पर इसकी कीमत करीब 4,67,802 रुपये बताई जा रही है.
इसके अलावा, उन्होंने गले में स्टाइलिश चेन, ईयररिंग्स और ब्रेसलेट पहने थे. ब्लैक हील्स में लगे हार्ट चार्म्स उनके लुक को और भी अट्रैक्टिव बना रहे थे.
इसे भी पढ़ें; शाही ब्लैक एथनिक लुक में ट्विन करते दिखे अदिति और सिद्धार्थ, न्यू कपल्स ले सकते हैं रॉयल-एलिगेंट ड्रेसिंग आइडिया
हेयरस्टाइल में दिखा बदलाव- अक्सर हाई पोनीटेल में नजर आने वाली शालिनी ने इस बार अपने हेयरस्टाइल में एक्सपेरिमेंट किया और सामने बैंग्स जोड़े, जिससे उनका लुक पूरी तरह से ट्रांसफॉर्म हो गया. उनके मेकअप की बात करें तो पिंक लिप्स, पिंकिश ब्लश और हल्के आईशैडो के साथ उनका फेस ग्लो कर रहा था.
शालिनी पासी का यह लुक साबित करता है कि फैशन के मामले में वह किसी से पीछे नहीं हैं. और हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने अपने आउटफिट-एक्सेसरीज़ के साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट किया, जिसने उन्हें सुर्खियों में ला दिया.
First Published :
February 02, 2025, 08:13 IST