Last Updated:February 08, 2025, 06:11 IST
Delhi Chunav Result: इस चुनाव में भाजपा ने अनिल गोयल पर फिर से भरोसा जताया है और उन्हें उम्मीदवार बनाया है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने विकास बग्गा को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस की ओर से गुरुतरण सिंह राजू को उम्म...और पढ़ें
Krishna Nagar Chunav 2025: दिल्ली में बीते 10 साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है. भाजपा वर्षों से सत्ता में काबिज होने का सपना बुन रही है लेकिन बीते कई दशकों से उसका यह सपना पूरा नहीं हो रहा है. 2015 में तीन सीट और 2020 में 8 सीट लेकर भाजपा को संतुष्ठ होना पड़ा। लेकिन, इस बार भाजपा पूरे जोश के साथ मैदान में है. भाजपा का दावा है कि वह दिल्ली की सत्ता पर काबिज होगी और अगली सरकार भाजपा की बनेगी. अब यह दावे कितने सच होते हैं, ये आज आने वाले नतीजों से स्पष्ट हो जाएंगे. कृष्णा नगर विधानसभा सीट का भी आज नतीजा सामने आएगा.
कृष्णा नगर कभी भाजपा का गढ़ होता था. इस किले में भाजपा के प्रत्याशी सुरक्षित रहते थे. यहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पांच बार विधानसभा का चुनाव जीत. लेकिन, 2015 में भाजपा के इस किले में आम आदमी पार्टी ने सेंध लगा दी. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एसके बग्गा ने यहां पर जीत हासिल की. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने 65919 वोट पाए. वहीं, भाजपा की प्रत्याशी पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी को 63,642 वोट मिले. दोनों के बीच कांटे की टक्कर थी. लेकिन, जीत आप की हुई. कांग्रेस का प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहा.
आम आदमी पार्टी की जीत का सिलसिला 2020 में भी जारी रहा. इस चुनाव में एसके बग्गा को 72,111 वोट मिला. भाजपा प्रत्याशी अनिल गोयल को 68,116 वोट मिले. इस बार भी दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर थी. कांग्रेस के अशोक वालिया तीसरे नंबर पर थे. इस चुनाव में भाजपा ने अनिल गोयल पर फिर से भरोसा जताया है और उन्हें उम्मीदवार बनाया है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने विकास बग्गा को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस की ओर से गुरुतरण सिंह राजू को उम्मीदवार बनाया गया है. कृष्णा नगर विधानसभा के अंतर्गत रानी गार्डन एक्सटेंशन, गीता कॉलोनी, शास्त्री नगर, जगत पुरी, अनारकली गार्डन, जितार नगर, गोपाल पार्क सहित अन्य कॉलोनिय़ों में पेयजल, टूटी सड़कें, सीवर की समस्या, आवारा पशु, कूड़े का ढेर सहित अन्य समस्याओं से लोग परेशान हैं.
First Published :
February 08, 2025, 06:09 IST