Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 06, 2025, 14:50 IST
भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ओर से 7 से 12 फरवरी तक आयोजित प्रतियोगिता में कुछ चुनिंदा चित्रकारों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है. ये चित्रकार 6 दिन तक महाकुंभ के शाही स्नान, अलग घाट के नजारों, स...और पढ़ें
महाकुंभ का चित्रण करेंगे राजस्थान के ये चित्रकार
हाइलाइट्स
- महाकुंभ में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे महेश कुमावत.
- 7 से 12 फरवरी तक प्रयागराज में कुंभ चित्रकला कार्यक्रम.
- महाकुंभ के नजारों की प्रदर्शनी लगाएंगे चित्रकार.
सिरोही:- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में देश-विदेश से लोग जुट रहे हैं. इस बार के महाकुंभ के अद्भुत नजारों को सिरोही के आर्टिस्ट केनवास पर उतारेंगे. इस प्रतियोगिता में पूरे देश से 20 चित्रकार भाग ले रहे हैं. सिरोही जिले के राजकीय महाविद्यालय पिण्डवाड़ा के असिस्टेंट प्रोफेसर और चित्रकार महेश कुमावत प्रयागराज में होने वाले कुंभ चित्रकला कार्यक्रम में भाग लेकर राजस्थान कार्यक्रम में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चित्रण करेंगे.
भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ओर से 7 से 12 फरवरी तक आयोजित प्रतियोगिता में कुछ चुनिंदा चित्रकारों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है. ये चित्रकार 6 दिन तक महाकुंभ के शाही स्नान, अलग घाट के नजारों, साधु-संतों और पवित्र स्थलों के चित्र बनाएंगे, जिसकी प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इस प्रतियोगिता की सभी व्यवस्था संस्कृति मंत्रालय द्वारा ही सम्भाली जाएगी.
पहले भी राजस्थान का कर चुके हैं प्रतिनिधित्व
असिस्टेंट प्रोफेसर महेश कुमावत मूल रूप से किशनगढ़ अजमेर के रहने वाले हैं. कुमावत बचपन से ही परम्परागत चित्रण कर रहे हैं. चित्रकार कुमावत पूर्व में भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. पिछले साल में रूम टू रीड और शिक्षा विभाग द्वारा तैयार डॉक्यूमेंट्री में भी भूमिका निभाई. इसका प्रसारण शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जयपुर में किया. अब यह डाक्यूमेंट्री यू.एस.ए. में प्रसारित की जाएगी.
ये भी पढ़ें:- ‘कुरजा म्हारा भंवर मिला दे गीत…’, इस विदेशी पक्षी के साथ राजस्थानी महिलाएं अपने पति की बांटती हैं जुदाई
ललित कला अकादमी अवार्ड से हुए सम्मानित
आर्टिस्ट कुमावत को मध्य प्रदेश का प्रतिष्ठित पुरस्कार कालिदास सम्मान, दो बार ललित कला अकादमी छात्र पुरस्कार, राजस्थान ललित कला अकादमी से राज्य कला पुरस्कार समेत कई पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं. कुमावत द्वारा बनाए गए चित्र पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, पूर्व गवर्नर नागालैंड अश्विनी कुमार, अरुणाचल प्रदेश के पूर्व गवर्नर समेत कई कला प्रेमियों व संस्थाओं के द्वारा अपने संग्रह में शामिल किया है. देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर लाइव पेंटिंग तैयार कर चुके हैं.
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
February 06, 2025, 14:50 IST