Last Updated:January 11, 2025, 19:24 IST
IRCTC Kerala Tour Package: अगर आप केरल की हसीन वादियों में घूमना चाहते हैं तो आप आईआरसीटीसी टूर पैकेज बुक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि इस टूर पैकेज की शुरुआत कहां से हो रही हैं और सफर के लिए कितने रुपये खर्च करने...और पढ़ें
IRCTC Kerala Tour Package: अगर आपको घूमने का शौक है तो आपकी लिस्ट में केरल जरूर होगा. केरल भारत की खूबसूरत जगहों में से एक है. इसे ‘भगवान का देश’ भी कहा जाता है. अगर आप फरवरी में केरल घूमने की योजना बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए बहुत ही शानदार मौका लेकर आया है. इसमें आप बहुत ही कम बजट में केरल की कई जगहों में घूम सकते हैं. इस टूर पैकेज में आप कोच्चि, मुन्नार, थेक्कडी, कुमारकोम और तिरुवनंतपुरम घूम पाएंगे.
आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इस टूर पैकेज की जानकारी दी है. यह एयर टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन का है. ये टूर पैकेज 7 फरवरी को भुवनेश्वर से शुरू होगा. ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा और आप भुवनेश्वर से कोच्चि जाना और तिरुवनंतपुरम से भुवनेश्वर हवाई जहाज से सफर कर पाएंगे.
Bask successful the coastal quality that Kerala has to connection with IRCTC’s 6N/7D Charismatic Kerala circuit package. From Kochi to Kumarakom, witnesser picturesque lush greenish landscapes successful the thigh of nature. Hurry! Book Now. https://t.co/gO3hV8yAme
(packageCode=SCBA64)#IRCTCForYou… pic.twitter.com/gg9Fd64pVq
— IRCTC (@IRCTCofficial) January 7, 2025
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम – Charismatic Kerala Ex Bhubaneswar (SCBA64)
कितने दिन का होगा टूर – 6 रात और 7 दिन
रवाना होने की तारीख – 7 फरवरी, 2025
मील प्लान – 6 ब्रेकफास्ट और 6 डिनर
स्टेशन – भुवनेश्वर एयरपोर्ट
ट्रैवल मोड – फ्लाइट
क्लास – कंफर्ट
कितने लगेगा किराया
टूर पैकेज के लिए किराया पैसेंजर द्वारा चुनी गई ऑक्यूपेंसी के मुताबिक होगा. पैकेज की शुरुआत 43,015 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी. ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 43,015 रुपये है. डबल ऑक्यूपेंसी में प्रति व्यक्ति 45,795 रुपये चुकाने होंगे. वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति 64,645 रुपये खर्च करने होंगे.
कैसे करा सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.