Leaking Urine oregon Vaginal Discharge : यूरिन लीकेज और डिस्चार्ज की समस्या महिला और पुरुष दोनों में आम बात है लेकिन महिलाओं में इस तरह की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है. महिलाओं में कई बार इंफेक्शन के चलते यूरिन लीकेज या वेजाइनल डिस्चार्ज होने लगता है. लेकिन कई बार तो इसके पीछे दूसरे और कारण भी हो सकते हैं. हालांकि इन दोनों समस्याओं में काफी अंतर है और इसके पीछे के कारण भी अलग हैं. इस तरह की समस्या के कारण कभी-कभी शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है. आखिर क्यों होती है ये समस्या, क्या है इसके पीछे के कारण और निवारण आइए जानते हैं आज के इस आर्टिकल में.
यूरिन लीकेज या वेजाइनल डिस्चार्ज कैसे पहचानें (Leaking Urine oregon Vaginal Discharge)
क्या है यूरिन लीकेज या वेजाइनल डिस्चार्ज?
अगर आपके विजाइना से कोई चिपचिपा पदार्थ निकलता है जिसमें स्किन सेल, बैक्टीरिया, कफ और आपके यूट्रस का फ्लूड या यूट्रस या ओवरीज से एग निकलता है तो इसे वेजाइनल डिस्चार्ज कहा जाता है. वेजाइनल डिस्चार्ज में कई बार ब्लड आने की समस्या भी हो जाती है. इस तरह का वेजाइनल डिस्चार्ज आमतौर पर एक संकेत है कि वेजाइना पर्याप्त रूप से सेल्फ क्लीनिंग कर रही है.
क्या है यूरिन लीकेज?
वहीं आपके शरीर से यूरिन लीक होता है तो इसमें आपके यूरिन पाथ से यूरिन में पानी और यूरिया होता है, यह एक तरह का पदार्थ है जो आपके लीवर में प्रोटीन के टूटने पर बनता है.
यह भी पढ़ें : क्या होता है डायबिटीज रेमिशन, एक्सपर्ट से जानें इस बीमारी के लक्षण, कारण और बचाव
यूरिन लीकेज और वेजाइनल डिस्चार्ज में अंतर (Difference betwixt urine leakage and vaginal discharge)
आपका शरीर आमतौर पर केवल तभी यूरिन रिलीज करता है जब आपका दिमाग आपके यूरिन पाथ को रिलेक्स करने का संकेत देता है जिसे सरल भाषा में यूरिन पास करना कहा जाता है. डॉक्टर के अनुसार आमतौर पर, यूरिन लीकेज विजाइल डिस्चार्ज की तुलना में बहुत पतला होता है." हालांकि डिस्चार्ज पानी जैसा हो सकता है, यह आमतौर पर चिपचिपा या पेस्टी होता है. दूसरी ओर, यूरिन लगभग हमेशा पानी जैसा होता है. यदि यह गाढ़ा लगता है, तो यह यूरिन पाथ में इन्फेक्शन या किडनी में समस्या का संकेत हो सकता है.
यूरिन लीकेज की गंध
ज्यादातर स्थितियों में, यूरिन में यूरिया की स्मेल आती है. यूरिया वह है जो यूरिन को एक थोड़ा केमिकल या अमोनिया जैसी स्मेल देता है. हालांकि अगर आप अस्वस्थ हैं तो आपके यूरिन लीकेज में कई तरह की स्मेल हो सकती है. यह संकेत है कि आपके पीरियड्स में गड़बड़ी हुई है या आपका खानपान समय से नहीं हो रहा है. इसके अलावा आप अपने आप को कितना हाइड्रेटेड रखते हैं इस बात से भी आपके लीकेज की स्मेल पर असर पड़ता है.
वेजाइनल डिस्चार्ज से आने वाली बदबू
कई बार आपके वेजाइनल डिस्चार्ज से तांबे जैसी, स्वीट जैसी, फर्मेंटेड, टैंगी, अर्थी, मस्की, मछली जैसी या सड़ी हुई गंध आ सकती है. ये स्मेल संकेत देती है कि आपको वैजाइनल इंफेक्शन है या कहीं आप अंदर टैम्पोन फंसा है या बैक्टीरियल वेजिनोसिस है.
दोनों के रंग में अंतर
विशेषज्ञों के अनुसार "आम तौर पर, यूरिन का रंग पीला होता है, जबकि डिस्चार्ज का रंग सफेद होता है." वहीं उनका कहना है अगर आपके पीरियड्स लास्ट मूमेंट में हैं तो ये डिस्चार्ज क्लीयर या पिंक कलर का भी हो सकता है. वहीं वेजाइनल डिस्चार्ज का रंग डार्क पीला, हरे या भूरा है तो ये संकेत है कि आपको इंटरनल इंफेक्शन हुआ है.
इंफेक्शन के कारण
विशेषज्ञों के अनुसार "सामान्य मानी जाने वाली डिस्चार्ज की मात्रा व्यक्ति-दर-व्यक्ति, दिन-प्रतिदिन अलग हो सकती है." उदाहरण के लिए, ओव्यूलेशन या एक्साइटमेंट के दौरान सामान्य से अधिक डिस्चार्ज होना आम बात है. 24 घंटे के दौरान अगर 1 चम्मच से अधिक स्राव होता है तो ये अत्यधिक माना जाता है.
वेजाइनल डिस्चार्ज की समस्या के पीछे कई वजह हो सकती है जिनमें एट्रोफिक विजाइनिटिस, बी.वी, सरविसिटिस, क्लैमाइडिया, डचिंग या इंटरनल क्लीनिंग प्रोडक्ट जिनमें अल्कोहल होता है कारण हो सकते हैं.
वहीं यूरिन लीकेज में पेल्विक फ्लोर की मांसपेशियों के पर्याप्त मजबूत नहीं होने या ठीक से काम नहीं करना कारण हो सकता है. इसके अलावा इसका बहुत तंग, छोटी या ज्यादा एक्टिव होना भी कारण हो सकता है. इस समस्या में अनकंट्रोल्ड यूरिन का अचानक आना या तेजी से आना शामिल है.
डॉक्टर की सलाह
अगर आप अत्यधिक वेजाइनल डिस्चार्ज की समस्या से पीड़ित हैं तो आपका डॉक्टर आपको संभवतः बीवी और फर्मनटेड इन्फेक्शन की जांच करेगा और आपको एक एसटीआई पैनल देगा.
वहीं अगर आप यूरिन लीकेज से परेशान हैं तो एक मूत्र रोग विशेषज्ञ, प्रसूति-स्त्री रोग विशेषज्ञ, या पेल्विक फ्लोर चिकित्सक ही इंटरनल इंफेक्शन का कारण समझ सकते हैं.
क्या हैं वेजाइनल डिस्चार्ज रोकने के उपाय (What are the remedies to halt vaginal discharge)
अगर आप वेजाइनल डिस्चार्ज की समस्या से पीड़ित हैं इसे रोकने के लिए आप कुछ टिप्स फॉलो कर सकते हैं जिसमें विजाइना को आगे से पीछे तक पोछें, ऐसे अंडरगारमेंट्स पहनें जिसमें प्रॉपर एयर पास हो, जितनी जल्दी हो सके गीले या पसीने वाले कपड़े उतार दें, अपने पैड, टैम्पोन, कप, या अन्य पीरियड प्रोडक्ट्स को लगातार बदलते रहें.
क्या हैं यूरिन लीकेज रोकने के उपाय (What are the ways to halt urine leakage)
अगर आप यूरिन लीकेज की समस्या से पीड़ित हैं तो आपको पेल्विक फ्लोर की मांसपेशियां या किसी भी अन्य मांसपेशी की तरह-एक्सरसाइज की जरूरत होती है. नहीं तो, वे समय के साथ कमजोर हो सकते हैं.
एक पेल्विक फ्लोर थेरेपिस्ट आपके पेल्विक फ्लोर को मजबूत करने और सपोर्ट देने के लिए एक रुटीन बना कर आपकी मदद कर सकते हैं.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)