Last Updated:January 21, 2025, 12:36 IST
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया गया, जिसे देखकर हंसे या रोएं, लोग कंफ्यूज हो रहे हैं. इस वीडियो को एक कॉलेज में रिकॉर्ड किया गया. यहां स्टूडेंट्स ने ऐसा काम किया, जिसकी अब सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रह...और पढ़ें
कॉलेज लाइफ किसी भी शख्स की जिंदगी का गोल्डन पीरियड माना जाता है. जब इंसान में पढ़ाई के साथ ही साथ अपने सुनहरे भविष्य को संवारने का जज्बा भी दिखाई देता है. जहां स्कूल में स्टूडेंट्स के ऊपर सख्त नियम मानने का प्रेशर होता है, वहीं कॉलेज में अपनी मर्जी के हिसाब से स्टूडेंट्स क्लास करते हैं. दोस्तों के साथ मस्ती-मजाक में कॉलेज लाइफ काफी चिल हो जाती है.
कॉलेज में पढ़ाई के साथ ही साथ स्टूडेंट्स ऐसे कई काम करते हैं, जो उनके जीवन में बाद में काफी असर करता है. इसमें आर्ट्स से लेकर सोशल एक्टिविटीज तक शामिल है. सोशल मीडिया पर एक कॉलेज स्टूडेंट्स द्वारा किया गया ऐसा काम शेयर किया गया, जिसे देखने के बाद इनकी तारीफ करें या इनका मजाक उड़ाएं, लोग कन्फ्यूज हो रहे हैं. पढ़ाई-लिखाई की जगह इन स्टूडेंट्स को कॉलेज में एक चील की मौत का मातम मनाते देखा गया. चील का अंतिम संस्कार जिस तरह से किया गया, उसकी खूब चर्चा हो रही है.
मैदान में मिला था चील
कॉलेज के एक स्टूडेंट ने ही चील की पूरी स्टोरी का रील बनाकर शेयर किया. वीडियो के मुताबिक़, कॉलेज के ग्राउंड में एक चील घायल होकर गिर गया था. उसे इलाज के लिए वेट के पास ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. इसके बाद स्टूडेंट्स ने कैंपस में ही चील की अंतिम यात्रा निकाली. साथ ही ग्राउंड के पास ही गड्ढा कर उसमें चील को दफना दिया.
आयोजित हुई शोक सभा
चील को दफनाने से पहले गड्ढे में नमक डाला गया ताकि आवारा कुत्ते उसे बाहर निकाल कर खा ना जाएं. इसके बाद चीक की तस्वीर के साथ शोक सभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें आए लोगों ने तस्वीर पर फूल डालकर चील को श्रद्धांजलि दी. इस वीडियो को जैसे ही शेयर किया गया, ये वायरल हो गया. कई लोगों ने कमेंट में लिखा कि पढ़ाई की जगह ये सब करने में स्टूडेंट्स कितना समय नष्ट कर रहे हैं. वहीं कई ने मजाक उड़ाते हुए लिखा कि इसके बाद कॉलेज में छुट्टी कर दी जानी चाहिए थी.
First Published :
January 21, 2025, 12:36 IST
कॉलेज में हुआ चील का अंतिम संस्कार, स्टूडेंट्स ने दिया अर्थी को कंधा