Last Updated:February 08, 2025, 06:22 IST
Mundka Chunav 2025 Result: दिल्ली के पूर्व सीएम स्वर्गीय साहिब सिंह वर्मा के गांव मुंडका में क्या इस बार बीजेपी का खिलेगा कमल? या फिर आम आदमी पार्टी इस बार भी मार ले जाएगी बाजी?
![क्या मुंडका में इस बार फहरेगा BJP का परचम? 'आप' और कांग्रेस कितना ताकतवर? क्या मुंडका में इस बार फहरेगा BJP का परचम? 'आप' और कांग्रेस कितना ताकतवर?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/08_Mundaka_01-2025-02-4c739a2efc70cb13b273855bb83abd83.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
क्या इस बार मुंडका विधानसभा सीट पर कमल खिलेगा?
हाइलाइट्स
- मुंडका सीट पर वोटों की गिनती जल्द शुरू होगी.
- आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला.
- मुंडका सीट अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्र है.
Mundka Chunav 2025 Result: मुंडका विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू होने में अब कुछ ही समय बचे हैं. इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने जसबीर कराला और बीजेपी ने गजेंद्र दराल को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने धर्मपाल लाकड़ा को मैदान में उतार कर मुकाबले को और रोमांचक बना दिया है. बता दें कि कांग्रेस उम्मीदवार धर्मवीर लाकड़ा मुंडका के मौजूदा विधायक भी हैं. आप से टिकट कटने बाद उन्होंने कांग्रेस का रुख किया. यह सीट अनुसूचित जाति बहुल सीट मानी जाती है. उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा में आने वाला यह एरिया इंडस्ट्रीएल और ग्रामीण परिवेश से जुड़ा हुआ है. बाहरी दिल्ली या यूं कहें कि दिल्ली देहात के कई गांव इस विधानसभा सीट में आते हैं.
मुंडका सीट से कौन आगे और कौन पीछे
-जसबीर कराला (आम आदमी पार्टी)-
-गजेंद्र दराल (भाजपा)-
-धर्मपाल लाकड़ा (कांग्रेस)-
मुंडका सीट पर साल 2015 में भी आप के सुखबीर सिंह दलाल ने जत दर्ज की थी. दलाल को 94 हजार से अधिक वोट मिले थे. वहीं, बीजेपी के मास्टर आजाद सिंह को लगभग 54 हजार वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस नेता रीता शौकीन को साढ़े 13 हजार के आसपास वोट मिले थे. वहीं, साल 2020 में भी आप ने यहां से परचम लहराया था. साल 2020 में कांग्रेस के मौजूदा प्रत्याशी धर्मपाल लाकड़ा को लगभग 11 हजार वोटों से मार्जिन से हराया था.
मुंडका सीट का साल 2020 का परिणाम
-धर्मपाल लाकड़ा (आम आदमी पार्टी) को 90293 वोट मिले
-आजाद सिंह (बीजेपी) को 71135 वोट मिले
-नरेश कुमार (कांग्रेस) को 5082 वोट मिले
मुंडका विधानसभा का इतिहास
मुंडका विधानसभा सीट उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा का एक महत्वपूर्ण सीट है. मुंडका सीट साल 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया था. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय साहिब सिंह वर्मा का जन्मस्थान है. नई दिल्ली सीट पर इसबार अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतरे प्रवेश वर्मा का भी मुंडका घर है. साल 2020 के विधानसभा चुनाव में बाहरी दिल्ली लोक में आने वाला यह विधानसभा सीट कई वजहों से चर्चा में यह क्षेत्र औद्योगिक और ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़ा है.
First Published :
February 08, 2025, 06:22 IST