अल्मोड़ा. उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में ततैयों के काटने की वजह से एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी. मामला अल्मोड़ा जिले से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चितई पंत गांव का है, जहां खेत में काम कर रही एक महिला के पर ततैयों के झुंड ने हमला कर दिया. महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है. इस मामले के बाद ग्रामीणों में डर भी देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों की मांग है कि वन विभाग पीड़िता के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करें और ग्रामीणों को ततैयों के खौफ से मुक्त कराए.
मिली जानकारी के अनुसार, चितई पंत गांव में रहने वालीं दीपा देवी (34) पत्नी प्रमोद कुमार मंगलवार को अपने घर के पास में स्थित खेत में घास काटने गई थीं. इसी बीच ततैयों के झुंड ने उनपर हमला बोल दिया. दीपा शोर मचाने लगीं. ततैयों ने उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया था. दीपा के शोर मचाने के बाद परिजन और ग्रामीण वहां पर पहुंचे, तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो चुकी थीं. परिवार वाले और ग्रामीण उन्हें तुरंत नजदीकी जिला अस्पताल अल्मोड़ा लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें बेस अस्पताल रेफर कर दिया. प्राथमिक उपचार देने के बाद दीपा को हायर सेंटर रेफर किया गया लेकिन दीपा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव
वन दारोगा इंद्र मर्तोलिया ने इस बारे में कहा कि ततैयों के काटने से दीपा के सिर, गले, चेहरे और पैर में जख्म हो गए थे. वह गंभीर रूप से वह घायल हुई थीं. क्षेत्र में ततैयों के छत्तों को नष्ट किया जाएगा. बेस चौकी के प्रभारी सुनील सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इस घटना के बाद अब गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग से मृतका के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.
Tags: Almora News, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 16:23 IST