Last Updated:February 06, 2025, 14:32 IST
Oil Palm Farming: ऑयल पाम कम खर्चीली और लाभदायक फसल है, जो 4 साल में तैयार होती है. सरकार ने मुआवजा योजना भी बनाई है. जानें कैसे करें खेती...
![खेती से कमाना है बंपर पैसा? किसान भाइयों, ऑयल पाम उगाओ और फिर नोटों की बौछार.. खेती से कमाना है बंपर पैसा? किसान भाइयों, ऑयल पाम उगाओ और फिर नोटों की बौछार..](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/IMAGES-2025-02-06T142515.327-2025-02-5b8009b86a250a3243f8981ac129114e.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
ऑयल पाम की खेती
हाइलाइट्स
- आंध्र प्रदेश में किसानों को ऑयल पाम खेती से परिचित कराया गया.
- ऑयल पाम फसल 4 साल में तैयार होती है और कम खर्चीली है.
- सरकार ने ऑयल पाम के लिए मुआवजा योजना बनाई है.
आंध्र प्रदेश: आप जानते ही होंगे कि खेती में हर साल कुछ नया देखने को मिलता है, लेकिन इस बार आंध्र प्रदेश सरकार ने एक ऐसा कदम उठाया है, जो न केवल किसानों के लिए फायदेमंद हो सकता है, बल्कि एक तरह से उनकी आय में भी बम्पर इज़ाफा कर सकता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं नंद्याल जिले की, जहां सरकार ने किसानों को एक नई फसल से परिचित कराया है – ऑयल पाम.
आप सोच रहे होंगे, ये ऑयल पाम क्या चीज़ है? तो भाई, ये वही फसल है जो दुनिया के कई देशों में खूब उगाई जाती है और वहां के किसान इससे अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं. अब ये फसल हमारे देश में भी लगने वाली है, और किसान भाई इस बार खुद को खुशकिस्मत मान सकते हैं.
क्या है ऑयल पाम की खासियत
ऑयल पाम की खासियत ये है कि इसमें ज्यादा खर्चा नहीं आता, मजदूरों की भी ज़्यादा ज़रूरत नहीं होती, और सबसे बड़ी बात, 4 साल में यह फसल पूरी तरह से तैयार हो जाती है. यानि चार साल बाद ये पौधे फल देना शुरू कर देंगे. अब सवाल ये उठता है कि इसमें क्या उगाया जा सकता है? तो बता दें कि इसके बीच में मिर्च, मक्का, अरहर जैसी फसलें आराम से उगाई जा सकती हैं. हां, गन्ना और धान को इस पौधे के पास लाना मना है क्योंकि इससे पाम के पौधों की जड़ें खराब हो सकती हैं.
और एक बात, इसमें पानी का बहुत ध्यान रखना पड़ेगा, तो अगर आपके पास खेत में पानी की सुविधा है, तो ये फसल आपके लिए एकदम सोने पे सुहागा हो सकती है. अब अगर बाजार में ऑयल पाम का भाव 19,000 रुपये से कम हो जाता है, तो सरकार इसका पूरा मुआवजा देने के लिए तैयार है. यानी अगर कम कीमत पर बिके तो 11 करोड़ रुपये की मदद की जाएगी. यानी सरकार ने किसानों के लिए एक बैकअप प्लान भी तैयार किया है.
इस गुजराती किसान ने खेती में मचाया भौकाल! 1.5 बीघा खेत में उगा दी 20 फसलें, लेकिन ये कैसे…
4 साल बाद 8 टन उत्पादन
यह फसल जब सही तरीके से उगाई जाएगी तो 4 साल बाद 8 टन और फिर अगले साल 16 टन उत्पादन मिलेगा. मतलब, यदि आप इस फसल की तरफ ध्यान देंगे, तो वो दिन दूर नहीं जब आपका खेती से फायदा कई गुना बढ़ जाएगा.
First Published :
February 06, 2025, 14:32 IST
खेती से कमाना है बंपर पैसा? किसान भाइयों, ऑयल पाम उगाओ और फिर नोटों की बौछार..