Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 02, 2025, 12:53 IST
Chocolate Day February 2025: Valentine week की जल्द ही शुरुआत होने वाली है, वहीं धनबाद में एक ऐसे अनोखी दुकान है, जहां कस्टमाइज्ड चॉकलेट मिलता है. इस प्रेमिका को अलग एहसास दिला सकते हैं.
धनबाद में चॉकलेट प्रेमियों के लिए खास दुकान, जहां चॉकलेट ऐसा चॉकलेट मिलता शायद ह
हाइलाइट्स
- धनबाद में कस्टमाइज्ड चॉकलेट की अनोखी दुकान खुली।
- ग्राहक अपनी पसंद की ताजा चॉकलेट बनवा सकते हैं।
- दुकान में रोज़ाना 8,000 से 10,000 रुपये की बिक्री होती है।
Chocolate Day 2025. अगर आप चॉकलेट के शौकीन हैं, तो धनबाद में एक अनोखी जगह है, जहां हर तरह की चॉकलेट बनाई और बेची जाती है. इस दुकान की खासियत यह है कि ग्राहक जिस भी प्रकार की चॉकलेट की मांग करते हैं—चाहे किसी ब्रांड की हो या कस्टमाइज्ड फ्लेवर—वह यहीं ताजा तैयार कर दी जाती है. दुकान में भने चाँकलेट बनाते है नितीश का कहना है कि उनके द्वारा बनाई गई चॉकलेट का स्वाद इतना लाजवाब है कि ग्राहक पैक्ड चॉकलेट छोड़कर हमेशा ताजा बनी चॉकलेट ही पसंद करते हैं.
जैसी मांग वैसा ब्रांड
इस दुकान की एक और खास बात यह है कि यहां आप अपनी आंखों के सामने चॉकलेट की जो क्रिम है उसको ‘झरने’ की तरह बहते हुए देख सकते हैं. यह नजारा किसी भी चॉकलेट प्रेमी के लिए बेहद खास होता है. यहां तैयार होने वाली चॉकलेट की कीमत ₹150 से शुरू होती है. भले ही यह बाजार में मिलने वाली साधारण चॉकलेट से महंगी हो, लेकिन इसका स्वाद इतना बेहतरीन है कि एक बार खाने के बाद ग्राहक बार-बार लौटते हैं. खासकर जन्मदिन और खास मौकों के लिए लोग यहां से चॉकलेट लेना पसंद करते हैं.
ग्राहकों का मिला प्यार
यह दुकान मात्र तीन महीने पहले शुरू हुई थी, लेकिन अब ग्राहकों का इतना प्यार मिल रहा है कि रोज़ाना 8,000 से 10,000 रुपये तक की बिक्री हो रही है. दुकान सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुली रहती है और यहां हर तरह के फ्लेवर की चॉकलेट उपलब्ध है, जिसे ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार बनवा सकते हैं. यदि आप चॉकलेट के सच्चे शौकीन हैं, तो इस जगह पर आकर ताजा और स्वादिष्ट चॉकलेट का लुत्फ जरूर उठाएं.
Location :
Dhanbad,Jharkhand
First Published :
February 02, 2025, 12:53 IST