Last Updated:February 07, 2025, 14:58 IST
कार के इंजन की सेहत बनाए रखने के लिए बैटरी, इंजन ऑयल, एयर फिल्टर, कूलिंग लेवल और अन्य फ्लूइड्स की नियमित जांच करें. मेंटनेंस शेड्यूल का पालन करें और तेज गति से बचें.
![गलत समय पर धोखा नहीं देगा कार का इंजन, अपनाएं ये आसान टिप्स गलत समय पर धोखा नहीं देगा कार का इंजन, अपनाएं ये आसान टिप्स](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/engine-2025-02-d881f3f49c5b7ff5d7bf23978e7808d5.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
कार के इंजन की सेहत का ख्याल रखना बहुत इंपॉर्टेंट है.
हाइलाइट्स
- कार की बैटरी की नियमित जांच करें.
- इंजन ऑयल और एयर फिल्टर नियमित बदलें.
- कूलिंग लेवल और अन्य फ्लूइड्स की जांच करें.
नई दिल्ली. मॉडर्न लाइफस्टाइल में कार का एक बड़ा महत्वपूर्ण रोल होता है. ऑफिस जाना हो या फैमिली ट्रिप पर, कार की जरूरत हर जगह महसूस होती है. ऐसे में जरूरी है कि हम अपनी कार का ख्याल भी रखें. आपकी कार सही परफॉर्म करे और जरूरत के वक्त धोखा न दे इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी कार के इंजन का ख्याल रखें. इंजन कार के सबसे जरूरी पार्ट्स में से एक है. इंजन की सेहत अगर ठीक नहीं तो कार आपको कभी भी धोखा दे सकती है. यहां हम आपको ऐसी ही कुछ टिप्स बताएंगे जो आपके कार के इंजन की सेहत दुरुस्त रखने में आपकी मदद करेंगी.
बैटरी की जाँच करें:
कभी भी आप ड्राइव पर निकलने से पहले सुनिश्चित करें कि गाड़ी चलाने से पहले आपकी बैटरी चार्ज हो जिससे आपकी राइड स्मूद रहेगी.
इंजन ऑयल नियमित रूप से बदलें
टूट-फूट को कम करने के लिए अपने इंजन ऑयल और ऑयल फिल्टर को नियमित रूप से बदलना बेहद जरूरी है.
एयर फिल्टर को साफ करें या बदलें
धूल और मलबे को इंजन में प्रवेश करने से रोकने के लिए अपने एयर फिल्टर को साफ रखना बहुत महत्वपूर्ण होता है. इससे इंजन के अंदर धूल नहीं घुसती.
कूलिंग लेवल की जांच करें
लंबी ड्राइव पर निकलने से पहले ये जरूर सुनिश्चित कर लें कि आपके इंजन को ज़्यादा गरम होने से बचाने के लिए आपका कूलेंट लेवल पर्याप्त है.
अन्य फ्लूइड्स की जांच करें
नियमित रूप से अपने ब्रेक फ्लूइड, पावर स्टीयरिंग फ्लूइड और ट्रांसमिशन फ्लूइड्स की जांच करते रहें जिससे आपकी कार का परफॉर्मेंस मैक्सिमम रहे.
मेंटनेंस शेड्यूल का पालन करें
अपनी कार के रखरखाव शेड्यूल का पालन करें और किसी भी चेतावनी संकेत को नजरअंदाज न करें.
तेज़ गति बढ़ाने से बचें
तेज़ गति बढ़ाकर अपने इंजन पर जरूरत से ज्यादा दबाव न डालें. इससे इंजन ज्यादा समय तक ऑप्टिमम परफॉर्मेंस दे सकेगा.
इंजन को गर्म करें
गाड़ी चलाने से पहले अपने इंजन को गर्म होने दें और इंजन को तुरंत बंद न करें.बंद करने से पहले इंजन को ठंडा होने दें.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 07, 2025, 14:58 IST