Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 03, 2025, 11:38 IST
Cow farming Tips: अगर आपके घर में गाय है या बछिया है तो होशियार हो जाइए. इन दिनों गाय में एक ऐसी बीमारी फैल रही है जो घर की महिलाओं तक पहुंच जाती है. फिर गर्भधारण पर गर्भपात हो जाता है. ऐसे में तुरंत ये काम करे...और पढ़ें
गाय की तस्वीर
हाइलाइट्स
- ब्रूसेलोसिस वैक्सीन अभियान पलामू में शुरू
- संक्रमित गाय के संपर्क में आने पर महिलाओं को खतरा
- 4-8 महीने की बछिया को वैक्सीन देना जरूरी
Palamu: झारखंड के पलामू में ब्रूसेलोसिस वैक्सीन का राउंड 2 अभियान चलाया जा रहा है. इसमें 4 से 8 महीने की बछिया (गाय) को खास तरह की वैक्सीन दी जा रही है, ताकि भविष्य में आने वाली समस्या से बचाव हो सके. गाय में इन दिनों अलग तरह की बीमारी देखी जा रही है, जिसका बचाव जरूरी है.
दरअसल, ब्रूसेलोसिस एक विषाणु जनित रोग है. इस बीमारी के संक्रमण से गाय गाभिन होने के बाद पाल गिरा देती है. इस बीमारी से बचाव के लिए 4 से 8 महीने की गाय को ये वैक्सीन दी जा रही है, ताकि गाय भविष्य में जब गाभिन हो तो इस बीमारी से बचाव हो सके और उसका बच्चा जीवित रह सके.
गाय को इस रोग से बचाना जरूरी
जिला पशुपालन पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने बताया कि 2 फरवरी से फेज 2 ब्रूसिलोसिस वैक्सीन अभियान शुरू हो गया है. इस दौरान जिले के सभी प्रखंड में मौजूद पशु चिकित्सक को ये वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई है. पशु चिकित्सक द्वारा घर-घर जाकर गाय की बछिया को वैक्सीन दी जा रही है. ये वैक्सीन बेहद जरूरी है, क्योकि जब गाय बड़ी होकर पाल खाती है और गर्भवती हो जाती है तो इस दौरान पाल गिराने की समस्या नहीं होगी. वहीं, अगर ये वैक्सीन बछिया को नहीं लगती तो भविष्य में गाभिन तो होगी, लेकिन 6 से 8 महीने में पाल गिरा देगी. जिससे पशुपालकों को समस्या होगी.
गाय से महिलाओं तक जा सकती है ये बीमारी!
आगे बताया, यह रोग बेहद खतरनाक है. इस बीमारी से ग्रसित गाय के संपर्क में आने से इंसानों को भी हो सकता है. इससे ये बीमारी महिलाओं तक पहुंच सकती है. ऐसा होने से महिलाएं जब गर्भवती होंगी तो संक्रमण के कारण उनका गर्भपात खुद ब खुद हो जाएगा. इसलिए इस बीमारी से बचाव करना जरूरी है, ताकि पशुधन के साथ परिवार भी सुरक्षित रहे. अगर ये वैक्सीन गाय को लग जाती है तो भविष्य में समस्या नहीं होगी.
Location :
Palamu,Jharkhand
First Published :
February 03, 2025, 11:37 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.