Last Updated:February 03, 2025, 11:43 IST
67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में कानी वेस्ट और उनकी पत्नी बियांका सेंसोरी ने न्यूड रंग की शीयर बॉडीकॉन ड्रेस में सनसनी मचाई. बिना इनविटेशन के पहुंचे इस जोड़े को सुरक्षा कर्मचारियों ने बाहर निकाल दिया.
हाइलाइट्स
- कान्ये वेस्ट की पत्नी बियांका ने न्यूड ड्रेस पहनी.
- बिना इनविटेशन के पहुंचे, सुरक्षा ने बाहर निकाला.
- 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में सितारों ने शिरकत की.
67th Grammy Awards: फैशन की दुनिया में बहुत कुछ अतरंगा आपने देखा होगा. कभी रेड कारपेट पर स्टार्स जानवरों के स्टाइल में कपड़े पहने दिखते हैं तो कभी ऐसे कपड़े, जो कहां से शुरू कहां खत्म, समझ ही नहीं आता. लेकिन 2025 के ग्रैमी अवार्ड्स में रेड कारपेट पर हद ही पर हो गई. 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में हॉलीवुड के सबसे बड़े सितारे अपने बेहतरीन कपड़ों में रेड कार्पेट पर पोज़ देते हुए दिखाई दिए. लेकिन अचानक सनसनी तक मच गई जब रेड कारपेट पर कान्ये वेस्ट अपनी पत्नी बियांका सेंसोरी पहुंचीं. बियांका के ‘ड्रेस’ को देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई. सोशल मीडिया पर बियांका के इस स्टाइल ने हंगामा मचा दिया है.
ग्रैमी अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर सेलेब्रिटीज़ ने गजब के फैशन स्टेटमेंट दिए और अपने लुक्स से सभी का ध्यान खींचा. इस बीच कान्ये वेस्ट अपनी पत्नी बियांका सेंसोरी के साथ रेड कार्पेट पर नजर आए. बियांका ने 67वें ग्रैमी अवार्ड्स के रेड कार्पेट पर एक न्यूड रंग की शीयर बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी. इस न्यूड कलर की शीयर ड्रेस को देख सोशल मीडिया पर हर कोई हैरान है. इस ड्रेस में किसी भी तरह की सजावट या ऐडिशनल एलिमेंट्स नहीं थे.
बियांका पहले तो पति के साथ ब्लैक कलर के फर वाले कोट में पहुंचीं. लेकिन जैसे ही वह रेड कारपेट पर बीच में पहुंचीं और सारे मीडिया के कैमरे उन्हीं की तरफ थे, बियांका ने अपना ये गाउन उतार दिया. पहली नजर में लगा कि बियांका पूरी तरह न्यूड हालत में ही अवॉर्ड शो में आई हैं. लेकिन फिर नजर गई कि उन्होंने एक आरपार दिखने वाला ड्रेस पहना है. ड्रेस का फैब्रिक उनके शरीर से चिपका हुआ था और उनकी बॉडी के आकार को पूरी तरह दिखा रहा है.
उन्होंने इस ड्रेस को पारदर्शी हील्स के साथ पेयर किया. वहीं, कान्ये वेस्ट ने एक क्लासिक काले रंग की टी-शर्ट और काले रंग की पैंट पहनी थी. उन्होंने इस लुक को काले जूते और अपनी सिग्नेचर काले चश्मे के साथ पूरा किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कान्ये की ग्रैमी अवार्ड्स में 10 साल बाद पहली एंट्री थी. इस इवेंट से ये भी खबरें आ रही हैं कि कानी वेस्ट और बियांका इस इवेंट में बिना इनविटेशन के ही पहुंच गए हैं. रेड कारपेट पर इतने बोल्ड लुक में पहुंचीं बियांका और उनके पति को सुरक्षा कर्मचारियों ने जल्दी ही इवेंट से बाहर निकाल दिया है.
67वां ग्रैमी अवार्ड्स 3 फरवरी (IST) को लॉस एंजेलिस के Crypto.com Arena में शुरू हुआ. इस शानदार संगीत रात में टेलर स्विफ्ट, माइलि साइरस, बियोंसे, सब्रिना कारपेंटर, जॉन लिजेंड, एलीसिया कीज़, क्वीन लतीफाह, शकीरा, बिली आयलिश जैसे सेलेब्रिटीज़ ने शिरकत की.
First Published :
February 03, 2025, 11:43 IST