Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 24, 2025, 07:14 IST
Dhanu Rashifal: ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा ने बताया कि आज बनने वाले इन सभी योग के कारण धनु राशि के जातकों का जीवन काफी सुखमय व्यतीत होने वाला है. उन्होंने बताया कि अपने पार्टनर के साथ उनके रिश्ते काफी मजबू...और पढ़ें
धनु राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
24 जनवरी को माघ कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है. आज के दिन कई ऐसे योग बनने वाले हैं जिसका सीधा फायदा अलग-अलग राशि के जातकों को पहुंच सकता है. आज के दिन शुक्र ग्रह शनि के साथ युति बनाएंगे और बुध मकर राशि में आकर बुधादित्य योग का निर्माण करेंगे. आज के दिन मंगल वृश्चिक राशि में रहेंगे और गुरु से दृष्ट रहेंगे. जिस कारण गजकेसरी योग का भी सुखद संयोग बना रहा है.
गजकेसरी योग होने के कारण आज अलग-अलग राशि के जातकों पर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा बरस सकती है. उनके घर में धन आगमन के स्रोत खुल सकते हैं. ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा ने बताया कि आज के दिन देवी लक्ष्मी की कृपा से धनु राशि के जातकों को फायदा पहुंचाने वाला है. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा किए गए कार्यों में उन्हें कामयाबी मिलेगी तथा उनके जीवन में खुशियों का आगमन होगा.
हैप्पी-हैप्पी हो जाएगी आपकी मैरिड लाइफ
ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा ने बताया कि आज बनने वाले इन सभी योग के कारण धनु राशि के जातकों का जीवन काफी सुखमय व्यतीत होने वाला है. उन्होंने बताया कि अपने पार्टनर के साथ उनके रिश्ते काफी मजबूत होंगे. उनके वैवाहिक जीवन में काफी खुशियां मिलने वाली हैं. इसके साथ ही अगर आप किसी कानूनी मसले में उलझे हुए हैं. आज के दिन आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. आज आपको किसी ऐसे व्यक्ति का सहयोग मिलेगा जिसके कारण आपके कानूनी मसलों में आपको फायदा पहुंच सकता है. धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी धार्मिक रूप से गुजरने वाला हो सकता है. आज धनु राशि के जातक किसी प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं.
घर से निकलने से पहले साथ रखें यह चीज
ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा ने बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातकों को कारोबार में भारी फायदा पहुंचाने वाला है. उन्होंने कहा कि धनु राशि के जातक अगर किसी प्रकार के व्यवसाय या कारोबार से जुड़े हुए हैं. उनको धन आगमन से फायदा हो सकता है. अगर आप बिजनेस करते हैं तब आज आपको कोई बड़ी डील मिल सकती है. अगर आप प्रॉपर्टी से संबंधित कोई कारोबार करते हैं, तब आज आपको काफी फायदा पहुंच सकता है. उन्होंने बताया कि अगर आप आज किसी शुभ कार्य के लिए घर से निकल रहे है. एक छोटा सा उपाय करने से आपका कार्य शुभ और सफल साबित हो सकता है. अगर आप घर से निकलने वाले हैं तब पत्नी या बेटी के हाथों से भगवान के ऊपर चढ़ाया हुआ फूल अपने साथ रख लें. ऐसा करने से आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है. इसके साथ ही आज के दिन यात्रा से पर निकलने से पहले दही खाना भी आपके लिए शुभ रह सकता है.
First Published :
January 24, 2025, 07:14 IST