Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 24, 2025, 11:24 IST
आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए किसान एक ऐसी मशीन का प्रयोग कर रहे हैं, जिससे आवारा पशु खेत के अंदर घुस नहीं पाएंगे. आइये जानते हैं इस मशीन की खासियत के बारे में…
झटका मशीन
लखीमपुर: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में किसान अब अपनी फसलों को आवारा पशुओं, नीलगाय और बंदरों से बचाने के लिए एक खास मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह मशीन फसल को नुकसान पहुंचाने वाले जानवरों को खेत में आने से रोकती है. दूर से ही लहलहाती फसल को देखते हुए ये जानवर खेत से दूर भाग जाते हैं. आइए जानते हैं इस मशीन की खासियत और इसके इस्तेमाल के बारे में.
देशभर के किसान गाय, नीलगाय और जंगली सुअरों जैसे जानवरों द्वारा फसल बर्बाद करने की समस्या से जूझते रहे हैं. इस चुनौती से निपटने के लिए अब किसान झटका मशीन नामक उपकरण का इस्तेमाल कर रहे हैं.
झटका मशीन: सोलर ऊर्जा से संचालित उपकरण
यह मशीन सोलर पैनल और बैटरी की मदद से चलती है. वैज्ञानिकों ने इसे इस तरह से डिजाइन किया है कि यह जानवरों को बिना कोई नुकसान पहुंचाए फसलों की सुरक्षा करती है. यह किसानों के लिए एक वरदान साबित हो रही है.
क्या है कीमत
फसलों की सुरक्षा के लिए उपयोगी यह झटका मशीन बाजार में ₹8,000 से ₹10,000 की कीमत में उपलब्ध है. इसमें चार्जेबल बैटरी लगी होती है और इसके साथ दो तार जुड़े रहते हैं. इन तारों को खेत के चारों ओर लगाए गए तार से जोड़ा जाता है.
मशीन की क्षमता
एक मशीन की मदद से 20 से 25 बीघा तक की फसल को सुरक्षित रखा जा सकता है. जैसे ही कोई आवारा जानवर खेत के पास आता है और झटका मशीन के तार को छूता है, उसे हल्का झटका लगता है. यह झटका उसे बिना कोई चोट पहुंचाए डराकर खेत से दूर कर देता है. इसके बाद जानवर दोबारा खेत में घुसने की कोशिश नहीं करता.
किसानों के लिए लाभदायक समाधान
यह मशीन आवारा पशुओं से फसल की रक्षा करने का एक प्रभावी और पर्यावरण-अनुकूल तरीका है. इससे किसानों को अपनी मेहनत और फसल की रक्षा करने में बड़ी मदद मिल रही है.
Location :
Lakhimpur,Kheri,Uttar Pradesh
First Published :
January 24, 2025, 11:24 IST
लखीमपुर जनपद में किसान अब अपनी फसलों की<br> रखवाली करने के लिए झटका मशीन का प्रयोग कर रहे हैं जिससे उनकी फसल को नुकसान न हो