Last Updated:January 24, 2025, 11:22 IST
Shash Rajyog successful Kundali : कुंडली में कई राजयोग बनते हैं जिनके प्रभाव से जातक के जीवन में कई सारी खुशियां, सफलता सम्पन्नता आती हैं. ऐसा ही एक राजयोग है जिससे शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है.
हाइलाइट्स
- कुंडली में कई तरह के योग होते हैं.
- कुछ योग व्यक्ति के जीवन को बहुत ही सफल बना सकते हैं.
Shash Rajyog successful Kundali : कुंडली में कई तरह के योग होते हैं, जिनमें से कुछ योग व्यक्ति के जीवन को बहुत ही सफल और खुशहाल बना सकते हैं. शश राजयोग एक ऐसा योग है, जो खासतौर पर शनिदेव के प्रभाव से बनता है और इसे वैदिक ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्व दिया गया है. जब शनि ग्रह व्यक्ति की कुंडली में केंद्र भाव में स्थित होता है, तो वह शश राजयोग का निर्माण करता है. यह योग व्यक्ति को धन, सम्मान और सफलता की प्राप्ति का मार्ग खोलता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
शश राजयोग का निर्माण और इसका महत्व
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, शश राजयोग तब बनता है जब शनिदेव व्यक्ति की कुंडली में लग्न या चंद्रमा के भाव से केंद्र में स्थित होते हैं. विशेष रूप से, यह योग तब बनता है जब शनि तुला, मकर या कुंभ राशि में किसी भी केंद्र भाव में स्थित होता है, जैसे कि पहला, चौथा, सातवां या दसवां भाव. इस स्थिति में शश राजयोग बनने की संभावना होती है और यह योग व्यक्ति के जीवन में विशेष रूप से धन और सम्मान की प्राप्ति का कारण बनता है.
यह भी पढ़ें – ये 4 रत्न बदल देंगे आपकी किस्मत! किसी को नौकरी तो किसी को व्यापार में मिलेगी सफलता! साथ ये जेमस्टोन पहनने से बचें
शश राजयोग के लाभ
शश राजयोग व्यक्ति को जीवन में बहुत सारी सुख-सुविधाएं और संपत्ति प्राप्त करने में मदद करता है. इस योग का सबसे बड़ा लाभ यह है कि व्यक्ति को समाज में उच्च पद और प्रतिष्ठा मिलती है. ऐसे लोग समाज में सम्मानित होते हैं और उनका नेतृत्व करने की क्षमता बहुत मजबूत होती है. इस तरह के लोग राजनीति, व्यापार, और अन्य पेशेवर क्षेत्रों में भी सफलता हासिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें – पुराना फर्नीचर खरीदने की है प्लानिंग? जान लें इससे जुड़े अशुभ परिणाम, भूलकर भी किसी से न लें ये 4 चीजें!
अगर शनि उच्च राशि तुला में स्थित होता है, तो यह स्थिति और भी शुभ होती है. तुला राशि में शनि को उच्च का माना जाता है और इस स्थिति में व्यक्ति को अकूत संपत्ति और सफलता प्राप्त होती है. शश राजयोग के प्रभाव से व्यक्ति ईमानदार, मेहनती और न्यायप्रिय होता है. इनके पास हर कार्य को कुशलतापूर्वक करने की क्षमता होती है और ये कभी भी कठिनाइयों से डरते नहीं हैं.
First Published :
January 24, 2025, 11:22 IST