Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:January 24, 2025, 11:25 IST
Sirohi News : कर्ज में डूबा और बीमारी से परेशान इंसान कितना कठोर कदम उठा सकता है इसकी बानगी हाल ही में सिरोही जिले के पिंडवाड़ा में देखने मिली. यहां एक दंपति ने कर्ज और बीमारी से परेशान होकर अपने तीन महीने के ब...और पढ़ें
प्रतीक सोलंकी.
सिरोही. सिरोही जिले के पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन पर तीन दिन पहले लावारिस हालत में मिले 3 महीने के मासूम बच्चे के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. इस बच्चे को उसके माता-पिता ही वहां छोड़ गए. बच्चे का पिता भारी कर्ज में डूबा हुआ है. कर्ज और पत्नी की बीमारी से परेशान इस शख्स ने अपने बच्चे को रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया. उसने बच्चे के स्वेटर में एक खत भी डाल दिया. उसमें अपनी पीड़ा लिख दी. पुलिस ने बच्चे को लावारिस हालत में छोड़कर जाने वाले आरोपी दंपति को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस के अनुसार तीन दिन पहले 21 जनवरी की शाम पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन पर एक मासूम बच्चा मिला था. उसके कपड़ों में खत रखा हुआ था. यह खत बच्चे की मां की ओर से लिखा गया था. उसमें कहा गया कि वह उसके पति की मौत हो गई है. वह परेशानियों से जूझ रही है. बच्चे की सार संभाल नहीं कर सकती. लिहाजा उसे यहां छोड़कर जा रही है. बच्चा और खत मिलने के बाद पुलिस ने उसके परिजनों को तलाशना शुरू किया.
पुलिस ने बच्चे के माता-पिता दोनों को खोज निकाला
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों और अन्य तकनीकी पहलुओं के आधार पर बच्चे की मां को खोज लिया. वह अपने पति के साथ मिली. दोनों सुसाइड करने की नीयत से निकले थे. बच्चे की पिता की पहचान अहमदाबाद निवासी ईश्वरदास पटनी और मां की सुनीता के रूप में हुई. पुलिस ने उनसे बच्चे और खत के बारे में पूछताछ की तो वे गुमराह करने लगे. बाद में पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने सच उगल दिया.
10 से 15 लाख रुपये कर्जे में डूबा हुआ है ईश्वरदास
ईश्वरदास ने बताया कि वह सिर से लेकर पांव तक कर्ज में डूबा हुआ है. उस पर 10 से 15 लाख रुपये का कर्जा है. पत्नी बीमार रहती है. पति पत्नी दोनों ने कुछ दिन पहले टीवी पर क्राइम पेट्रोल सीरियल देखा था. उसके बाद उन्होंने कर्ज से छुटकारा पाने के लिए यह कदम उठाया. ईश्वरदास ने बताया कि वह पत्नी सुनीता का पालनपुर में इलाज करवा कर सीधे पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन पर उतरे. यहां उतरने के बाद बच्चे के स्वेटर में चिट्ठी डालकर वह ट्रेन के रास्ते और सुनीता सड़क के रास्ते होते हुए पालनपुर पहुंच गई.
पुलिस बच्चे के माता-पिता से पूछताछ करने में जुटी है
वहां पर जाकर यह आत्महत्या करने वाले थे ताकि उनके बीमा का पैसा उनके परिजनों को मिल जाता. इससे उनके ऊपर चढ़ा हुआ 15 लाख का कर्ज उतर जाता. यह सोचकर उन्होंने बच्चे को वहां छोड़ा था और उसके साथ खत रख दिया था. फिलहाल पुलिस बच्चे के माता पिता सहित अन्य परिजनों से पूछताछ कर रही है. अब पुलिस बच्चे और माता-पिता का मेडिकल करवा कर आगे की कार्रवाई करेगी.
Location :
Sirohi,Sirohi,Rajasthan
First Published :
January 24, 2025, 11:25 IST