रायपुर:- भारतीय रेलवे देश की परिवहन व्यवस्था की रीढ़ मानी जाती है. लेकिन रेल यात्रियों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ने वाली हैं. रेलवे के मुताबिक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल के खोडरी-भनवांरटक के मध्य मालगाड़ी ड्रिलमेंट यानि रेल गाड़ी बेपटरी होने के कारण कटनी रूट की सात गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा.
रेलवे प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने और ट्रैक को पुनः दुरुस्त करने के लिए राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं. प्रभावित क्षेत्र में रेलवे की तकनीकी टीम मलबा हटाने और पटरी की मरम्मत का कार्य कर रही है. यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है, साथ ही कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं.
परिचालन प्रभावित रहने वाली गाड़ियां
(1). गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग-उधमपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 26 नवंबर 2024 को परिवर्तित मार्ग दुर्ग-राजनांदगांव गोंदिया-जबलपुर-कटनी-मुड़वारा होते हुए अपने गंतव्य तक जाएगी.
(2). गाड़ी संख्या 18242 अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 26 नवंबर 2024 को रद्द रहेगी.
(3). गाड़ी संख्या 18241 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस दिनांक 26 नवंबर 2024 को रद्द रहेगी.
भोपाल और छपरा रूट भी प्रभावित
(4). गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग-अमरकंटक एक्सप्रेस दिनांक 26 नवंबर 2024 को परिवर्तित मार्ग जबलपुर-गोंदिया-दुर्ग होते हुए चलेगी.
(5). गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल-अमरकंटक एक्सप्रेस दिनांक 26 नवंबर 2024 को परिवर्तित मार्ग दुर्ग-गोंदिया-जबलपुर होते हुए चलेगी.
(6). गाड़ी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 26 नवंबर 2024 को परिवर्तित मार्ग जबलपुर-गोंदिया-दुर्ग होते हुए चलेगी.
(7). गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस दिनांक 26 नवंबर 2024 को परिवर्तित मार्ग दुर्ग-गोंदिया-जबलपुर होते हुए चलेगी.
Tags: Chhattisgarh news, Indian railway, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 14:21 IST