Last Updated:February 06, 2025, 12:32 IST
मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड टूरिज्म रह चुकीं इशिका तनेजा ने ग्लैमर दुनिया छोड़ सनातनी जीवन अपनाया है. उन्होंने शंकराचार्य सदानंद सरस्वती से दीक्षा ली और अब सनातन धर्म का प्रचार कर रही हैं.
महाकुंभ 2025 लगातार चर्चा में बना हुआ है. ममता कुलकर्णी के बाद एक हसीना का नाम यहां से जुड़ा है. जिन्होंने चकाचौंध की गलियों को छोड़ने का फैसला लिया और सनातनी बनकर अध्यातम के रास्ते को चुना है. ये हैं मिस वर्ल्ड टूरिज्म और मिस इंडिया रह चुकीं इशिका तनेजा, जो अब सनातनी शिष्या बन गई हैं और दीक्षा हासिल की है. उन्होंने द्वारका-शारदा पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती से गुरु दीक्षा ली है. अब वह श्री लक्ष्मी बनकर, भगवा चोला पहने सनातन के प्रचार प्रसार में जुट गई हैं. चलिए बताते हैं आखिर इशिका कौन हैं और उन्होंने छोटे कपड़े पहनने और धर्म को लेकर क्या कुछ कहा है.
इशिका तनेजा सनातनी शिष्या बनने के बाद से लगातार चर्चा में हैं. दिल्ली की रहने वाली इशिका ने ग्लैमर दुनिया को अलविदा कह दिया है. अब वह सनातन का प्रचार प्रसार कर रही हैं. वह खुद को साध्वी नहीं बल्कि सनातनी बताती हैं. एक चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि महिलाएं छोटे कपड़े पहनकर नाचने के लिए नहीं बनी है. बल्कि हर बेटी को धर्म की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए.
क्या दोबारा फिल्मों में जाएंगी?
इशिका ने दोबारा पुरानी राह पर जाने से इनकार किया लेकिन वह ये भी कहती हैं कि अगर उन्हें फिल्में प्रोड्यूस कर काम करने का मौका मिला तो वह ऐसा करेंगी और सनातन को आगे बढ़ाएंगी व प्रचार करती रहेंगी.
कौन हैं इशिका तनेजा
इशिका तनेजा दिल्ली से आती हैं. वह साल 2017 में मिस इंडिया का ताज जीत चुकी हैं तो आगे चलकर मिस वर्ल्ड टूरिज्म में भी पहुंचीं. उन्होंने मिस इंडिया ब्यूटी पिजेंट में ‘पॉपुलैरिटी और मिस ब्यूटी विद ब्रेन’ का खिताब भी जीता था. इसके अलावा वह राष्ट्रपति अवॉर्ड से भी सम्मानित हो चुकी हैं. इतना ही नहीं, इशिका ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब भी जिता था साल 2014 में. इतना ही नहीं वह विक्रम भट्ट की मिनी सीरीज ‘हद’ (2017) में भी काम कर चुकी हैं.
इशिका का नया अंदाज
इशिका सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपलुर हैं. 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उनकी मॉडलिंग से जुड़ी कई तस्वीरें भी मौजूद हैं. लेकिन सनातनी बनने के बाद से उनका अंदाज एकदम बदल गया है. अब उनके भाषण से लेकर नया अवतार देखने को मिलता है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 12:32 IST
'छोटे कपड़े पहनकर नाचने के लिए नहीं...', 'ब्यूटी क्वीन' बन गईंं सनातनी