Last Updated:January 11, 2025, 21:13 IST
India T20 squad announced: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है. टीम में मोहम्मद शमी की वापसी हो गई है. शमी तकरीबन 400 दिनों से टीम से बाहर हैं.
नई दिल्ली. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है. टीम की कप्तानी पिछली बार की तरह सूर्यकुमार यादव करेंगे. उप कप्तान अक्षर पटेल को बनाया गया है. लेकिन इससे बड़ी खबर यह है कि टीम में मोहम्मद शमी की वापसी हो गई है. शमी चोट के कारण 19 नवंबर 2023 के बाद से टीम से बाहर चल रहे हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज 22 जनवरी से खेली जानी है. इस सीरीज के बाद फरवरी में वनडे सीरीज भी होगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को सिर्फ टी20 टीम का ऐलान किया है. वनडे टीम की घोषणा बाद में की जाएगी. टी20 टीम में उम्मीद के मुताबिक कई बदलाव किए गए हैं. भारत ने पिछले साल नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जो टीम उतारी थी, उनमें शामिल 5 खिलाड़ी इस इंग्लैंड के खिलाफ नहीं होंगे.
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम में शामिल किए गए रमनदीप सिंह, जीतेश शर्मा, आवेश खान, यश दयाल और विजयकुमार विशक को इस बार टी20 टीम में जगह नहीं मिली है. इनकी जगह ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर की वापसी हुई है. इसकी वजह भी आसानी से समझी जा सकती है. ध्रुव जुरेल, नीतीश, हर्षित और सुंदर को तब टी20 टीम में इसलिए शामिल नहीं किया गया था क्योंकि ये सभी टेस्ट टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाने वाले थे.
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल को भी टी20 टीम में चुना जा सकता था. यशस्वी को ना चुने जाने की एक वजह यह है कि उन्हें अब वनडे टीम में जगह दिए जाने का विचार किया जा रहा है. भारत को इंग्लैंड से वनडे सीरीज खेलने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है. इसीलिए उन्हें रेस्ट दिया गया है. यही बात ऋषभ पंत पर लागू होती है. रियान पराग चोट से उबर रहे हैं. इसलिए टीम में जगह नहीं बना पाए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई.