Last Updated:January 11, 2025, 20:43 IST
Delhi Chunav 2025: अमित शाह ने कथित तौर पर झुग्गीवासियों को धोखा देने और उन्हें झुग्गी-झोपड़ियों में दयनीय स्थिति में रहने के लिए मजबूर करने के लिए अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला.
हाइलाइट्स
- अमित शाह ने दिल्ली में झुग्गीवासियों के लिए भाजपा के समर्थन का आह्वान किया.
- शाह ने केजरीवाल पर झुग्गीवासियों को धोखा देने और झूठे वादे करने का आरोप लगाया.
- भाजपा का वादा: सत्ता में आए तो हर झुग्गीवासी को पक्का मकान.
नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि विधानसभा चुनाव में ‘आप-दा’ सरकार को उखाड़ फेंक कर झुग्गी वासी दिल्ली के मुक्तिदाता बनेंगे और भरोसा दिलाया कि यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाती है तो गरीबों के लिए किसी भी कल्याणकारी योजना को बंद नहीं किया जाएगा.
यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ‘झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने वादा किया कि भाजपा के चुनाव जीतने पर प्रत्येक झुग्गी वासी को एक आवास मुहैया किया जाएगा. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव पांच फरवरी को होना है और मतगणना आठ फरवरी को होगी.
शाह ने अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ पर “जय श्री राम” के जोरदार उद्घोष के साथ उपस्थित लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा, “जब हमने राम मंदिर की बात की तो केजरीवाल ने कहा कि शौचालय बनाने की जरूरत है, जब अनुच्छेद 370 को हटाया गया तो उन्होंने कहा कि लोगों को घर चाहिए. पीएम मोदी ने गरीबों को शौचालय के साथ-साथ घर भी दिया, केजरीवाल ने नहीं.”
केंद्रीय गृहमंत्री ने आरोप लगाया कि दिल्ली में अपने 10 साल के शासन में आम आदमी पार्टी (आप) ‘आप-दा’ साबित हुई है. उन्होंने आप सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर झुग्गी वासियों को धोखा देने और उन्हें झुग्गियों में दयनीय स्थिति में रहने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया.
शाह ने शहर की झुग्गी बस्तियों में पेयजल और सीवर की कमी तथा कूड़े के ढेर का हवाला देते हुए कहा, “झुग्गीवासी दिल्ली के मुक्तिदाता बनेंगे और ‘आप-दा’ सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे.” वरिष्ठ भाजपा नेता ने केजरीवाल पर उनके इस दावे के लिए हमला बोला कि पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर रमेश बिधूड़ी के नाम को अंतिम रूप दे दिया है.
शाह ने कहा, “क्या केजरीवाल भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला कर सकते हैं?” उन्होंने कहा कि आप सुप्रीमो की “जोड़-तोड़” को दिल्ली की जनता समझ चुकी है. शाह ने कहा, “झूठ, विश्वासघात और वादों से मुकरना” केजरीवाल के गुण हैं. उन्होंने आप नेता पर दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में शौचालयों के बजाय “शीश महल” बनाने का आरोप लगाया.
उन्होंने वादा किया कि दिल्ली में झुग्गी वासियों को पेश आने वाली सभी समस्याओं और मुद्दों का समाधान भाजपा के घोषणापत्र में शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा हर झुग्गीवासी को पक्का मकान मुहैया कराएगी. उन्होंने कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पहले कही गई बात को दोहराना चाहता हूं कि गरीबों के लिए कोई भी कल्याणकारी योजना बंद नहीं की जाएगी.”
शाह ने केजरीवाल पर यह ‘झूठ’ फैलाने का आरोप लगाया कि भाजपा सत्ता में आई तो शहर की झुग्गियों को तोड़ देगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीबों को घर, राशन, सस्ती दवाइयां, ऋण और रसोई गैस दी, लेकिन केजरीवाल ने दिल्ली में उनके लिए कुछ नहीं किया. शाह ने कहा कि दिल्ली के झुग्गी वासी धोखा देने, यमुना नदी को साफ करने में विफल रहने और “शीश महल” बनाने के “पाप” के लिए आप और केजरीवाल को पांच फरवरी को करारा जवाब देंगे.