Last Updated:January 11, 2025, 21:37 IST
Axar Patel caller vice captain: बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान शनिवार रात कर दिया. 15 सदस्यीय टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई है. शमी...और पढ़ें
नई दिल्ली. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. टीम में स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हैरान करने वाली रही.शमी ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 2 साल पहले खेला था.वह चोट के बाद भारतीय टीम में वापसी की रहे हैं. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी बरकरार है जबकि टीम को या उप कप्तान अक्षर पटेल के तौर पर मिला है. अक्षर ने पिछले साल टी20 में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसका इनाम उन्हें मिला है.वहीं अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को उप कप्तान के तौर पर इग्नोर किया गया. वह एक ऑल्राउंडर की हैसियत से टीम इंडिया में शामिल हैं.
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2023 में वर्ल्ड कप में खेला था. इसके बाद से वह चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर हैं.शमी ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच नवंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ ही वर्ल्ड कप में खेला था.टखने की चोट के बाद सर्जरी से गुजरकर वापसी करने वाले शमी का अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलना पक्का लग रहा है.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शमी की वापसी, अक्षर पटेल बने उप कप्तान
अक्षर पटेल को शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम
स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर अक्षर पटेल पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वह गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. टीम इंडिया के ‘बापू’ ने पिछले साल भारत को टी20 विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने साल 2024 में 16 टी20 मैचों में 20 विकेट लिए थे. उन्होंने बल्लेबाजी में भी चमक बिखेरी थी. इसलिए चयनकर्ताओं ने उन्हें उप कप्तान बनाकर इनाम दिया है.
भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा. जबकि दूसरा टी20 मैच 25 को चेन्नई में वहीं तीसरा और आखिरी मैच 28 को राजकोट में खेला जाएगा.