Last Updated:February 04, 2025, 16:34 IST
बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने संसद में विपक्ष पर निशाना साधते हुए इंडी अलायंस की आलोचना की. उन्होंने दिल्ली चुनाव में टीशर्ट और मफलर की लड़ाई का मजाक उड़ाया और राहुल गांधी पर तंज कसा.
हाइलाइट्स
- संबित पात्रा का संसद में विपक्ष पर हमला, राहुल गांधी पर तंज
- बीजेपी सांसद ने कहा- दिल्ली में इंडी अलायंस का गजब खेल.
- कहा-अटल जी के समय हम चीन को ज्यादा एक्सपोर्ट करते थे.
बीजेपी सांसद संबित पात्रा विपक्ष पर करारा हमला करने के लिए मशहूर हैं. लेकिन मंगलवार को उन्होंने संसद में कुछ ऐसी कहानी सुनाई कि लोग हंस पड़े. बजट पर चर्चा के दौरान संबित पात्रा ने कहा, ये इंडी अलायंस क्या है. अभी दिल्ली के चुनाव चल रहे हैं. यहां टीशर्ट और मफलर के बीच लड़ाई चल रही है.
ओडिशा के पुरी से बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा, दिल्ली में इंडी अलायंस का गजब खेल चल रहा है. कल दिल्ली का चुनाव है और इंडी अलायंस को लेकर कैसी भ्रामक स्थिति बनी हुई है. नाम लेना मना है, इसलिए बिना नाम लिए बता देता हूं. दिल्ली में टीशर्ट और मफलर के बीच लड़ाई चल रही है. टीशर्ट ने पटपड़गंज में कहा, उन्होंने (मफलर) एक नई तरह की राजनीति की बात की थी. स्वेटर पहनकर खंभे पर चढ़ गए थे. छोटी सी गाड़ी से आए थे और सीधा शीशमहल पहुंच गए. सबसे बड़ा शराब घोटाला किया.
राहुल गांधी की ओर इशारा
संबित पात्रा ने कहा, ऐसा नेता प्रतिपक्ष ने भरी सभा में आम आदमी पार्टी के नेता के लिए कहा. संबित का इशारा राहुल गांधी की ओर था. उन्होंने कहा कि इसके बाद मफलर की ओर से जवाब आया कि टीशर्ट और टीशर्ट के जीजाजी बाहर कैसे हैं? दोनों को नेशनल हेराल्ड केस में जेल में होना चाहिए. इंडी अलायंस में इनका रिश्ता चाइनीज नूडल्स की तरह कॉम्प्लीकेटेड है.
34 बार चीन का नाम लिया
पात्रा ने कहा, चीन को लेकर बहुत बात की गई. 34 बार चीन का नाम लिया गया. चीन में मैन्यूफैक्चरिंग, चीन में प्रोडक्शन, सबकुछ बताया गया. लेकिन हकीकत कुछ और ही है. अटल जी के समय में चीन-इंडिया के बीच व्यापार नई ऊंचाइयों को छू रहा था. तब 36 बिलियन डॉलर का व्यापार हुआ था. और तब इंडिया का ट्रेड सरप्लस में था. हम एक्सपोर्ट ज्यादा कर रहे थे, इंपोर्ट कम कर रहे थे. 1.7 बिलियन डॉलर अधिक कमा रहे थे. लेकिन 2004 से 2014 तक कांग्रेस ने कबाड़ा कर दिया. भारत-चीन में व्यापार घाटा 25 गुना बढ़ा दिया. हम ज्यादा इंपोर्ट करने को मजबूर थे. हमारी सरकार एक बार फिर हालात बदल रही है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 04, 2025, 16:34 IST