ठंड में बीमार पड़े रहे पशु, दूध उत्पादन हुआ कम? यहां लगेगा वेटनरी कैंप

3 hours ago 1

Agency:Local18

Last Updated:January 22, 2025, 09:29 IST

Veterinary Camp: कोडरमा के विभिन्न प्रखंडों में पंचायत स्तर पर 24 जनवरी से 30 जनवरी तक पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा. जहां पशु पालक अपनी मवेशी का निशुल्क इलाज करा सकेंगे. विभाग के द्वारा मिनरल मिक्सर ...और पढ़ें

X

विशेष

विशेष पशु चिकित्सा शिविर की जानकारी देते पशुपालन पदाधिकारी डॉ. राम सरीख प्रसाद 

कोडरमा. ठंड के दिनों में तापमान में गिरावट होने से पशु बीमार पड़ने लगते हैं. लिहाजा पशुपालकों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसमें खास तौर पर दूध उत्पादन में गिरावट एवं पशु के स्वास्थ्य में गड़बड़ी परेशानी का कारण बनती है. हालांकि अब पशुपालकों को प्रखंड और जिले में स्थित पशुपालन चिकित्सा के कार्यालय का चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है. पशुपालन विभाग आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत आपके प्रखंड के पंचायत में पशुपालन विभाग विशेष पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन करेगी.

विशेष शिविर में मिलेगी यह सब सुविधा
कोडरमा जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. राम सरीख प्रसाद ने लोकल 18 से विशेष बातचीत में बताया कि पशुओं में होने वाले संक्रामक एवं अन्य बीमारियों की चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं पशुपालकों में जागरूकता लाने के लिए विभाग के द्वारा दो दिवसीय पंचायत स्तरीय विशेष पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन जिले के विभिन्न प्रखंडों के पंचायत में 24 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है. शिविर सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा.

शिविर में पशुपालकों को पशुओं में होने वाले विभिन्न प्रकार के रोगों की चिकित्सा सुविधा, भेड़, बकरी, गाय एवं भैंस को कृमि नाशक दवा देना. विभाग के द्वारा उपलब्ध मिनरल मिक्सर और फीड सप्लीमेंट का वितरण करना. पशुपालकों को विभिन्न प्रकार के बीमारियों के संबंध में जागरूक करना. बांझपन चिकित्सा एवं गर्भ जांच, केंद्र प्रायोजित योजना, राज्य योजना एवं पशुपालन विभाग से संबंधित अन्य कार्यक्रमों की जानकारी पशुपालकों को उपलब्ध कराना मुख्य रूप से शामिल होगा.

पंचायत स्तर पर लगेगा शिविर 
जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि कोडरमा प्रखंड के पंचायत भवन छतरबर में 24 से 25 जनवरी, डूमरडीहा में 27, 28 जनवरी गझंडी में 29 से 30 जनवरी, चाराडीह में 24, 25 जनवरी, करमा में 27, 28 जनवरी, पूरनानगर में 29, 30 जनवरी को शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसमें भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. निर्मला मिंज, डॉ. विनीता कुमारी और अनुसेवक विनोद तिवारी, सुदर्शन चौधरी उपस्थित रहेंगे. सतगावां प्रखंड के पंचायत भवन शिवपुर में 24 और 25 जनवरी, समलडीह में 27, 28 जनवरी, माधोपुर में 29 से 30 जनवरी को प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. रविकांत एवं पशुधन सहायक नीतीश कुमार ठाकुर शिविर में उपस्थित रहेंगे. जयनगर प्रखंड के जयनगर पश्चिमी पंचायत भवन में 24, 25 जनवरी, सतडीहा में 27, 28 जनवरी, चेहाल में 29, 30 जनवरी, जयनगर पूर्वी में 24, 25 जनवरी, ककरचोली में 27 से 28 जनवरी, डंडाडीह में 29, 30 जनवरी को भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. तीनी एक्का, डॉक्टर शोएब खान, पशुधन सहायक रजनीश कुमार, रात्रि प्रहरी विशुन महतो उपस्थित रहेंगे.

इसी तरह डोमचांच प्रखंड के पंचायत भवन काराखूंट में 24, 25 जनवरी, बगड़ो में 27, 28 जनवरी, बगरीडीह में 29, 30 जनवरी, ढाब में 24, 25 जनवरी, बंगाखलार में 27, 28 जनवरी, जानपुर में 29, 30 जनवरी को डॉ. अरुण कुमार राय, डॉ राजेश कुमार, अनुसेवक ओमप्रकाश प्रसाद और हरिशचंद्र मिश्र के साथ उपस्थित रहेंगे. मरकच्चो प्रखंड के पंचायत भवन मुर्कमनाय में 24, 25 जनवरी नावाडीह में 27, 28 जनवरी और पापलो में 29,30 जनवरी को पशु चिकित्सक डॉ. अरविंद कुमार सिंह अनुसेवक कृष्णा सिंह उपस्थित रहेंगे. जबकि चंदवारा प्रखंड के बेंदी में 24, 25 जनवरी, आरागरों 27, 28 जनवरी और भौंडो में 29, 30 जनवरी को पशु चिकित्सक डॉ. कृष्ण चंद्र झा और अनुसेवक देवदयाल राम मौजूद रहेंगे.

Location :

Kodarma,Jharkhand

First Published :

January 22, 2025, 09:29 IST

homejharkhand

ठंड में बीमार पड़े रहे पशु, दूध उत्पादन हुआ कम? यहां लगेगा वेटनरी कैंप

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article