Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 06, 2025, 15:23 IST
Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां कांटी थाना के हाजत में एक युवक की मौत हो गयी है. परिजन पुलिस पर युवक की हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगा रहे हैं. घटना के बाद थाना परिसर ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- मुजफ्फरपुर में युवक की संदेहास्पद मौत के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
- परिजन पुलिस पर युवक की हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगा रहे हैं.
- घटना के बाद सैंकड़ो की संख्या में आक्रोशित लोग थाना परिसर में पहुंच गए और हंगामा किया.
प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर के कांटी थाना के हाजत में मोटरसाईकिल चोरी के आरोपी आनंद कुमार उर्फ शिवम की संदेहास्पद मौत को लेकर थाना पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. हाजत में मफलर से गले में फंदा लगाकर सुसाइड करने की बात सामने आ रही है. वहीं इसको लेकर परिजन पुलिस पर युवक की हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगा रहे हैं. घटना के बाद सैंकड़ो की संख्या में आक्रोशित लोग थाना परिसर में पहुंच गए और हंगामा किया. लोगों के आक्रोश के बाद तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गयी है.
वहीं तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए एसएसपी सुशील कुमार भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. घटना को लेकर एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लापरवाही के आरोप में थानेदार सुधाकर पांडे, ओडी पदाधिकारी और एक संत्री को सस्पेंड कर दिया हैं. वहीं युवक के शव का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की निगरानी में कराया जाएगा. एसएसपी में बताया कि युवक ने हाजत में फंदे से लटककर जान दी हैं, हालांकि इसकी जांच की जा रही हैं.
बता दें, मृतक की पहचान कलबारी गांव के रहने वाले आनंद उर्फ शिवम के रूप में हुई है, जिसे पुलिस दो दिन पहले दो अन्य के साथ मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर थाना लाई थी. वहीं देर रात शिवम की मौत हो गई, उसके गले में मफलर का फंदा लगा है. इस घटना के बाद परिजन और मृतक के ग्रामीण आक्रोशित है. घटना से नाराज परिजनों और पुलिस में झड़प भी हुई है. वहीं पुलिस ने भी थाना पर तनाव की स्थिति बानी हुई है. माहौल को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बालों की तैनाती की गई है.
Location :
Muzaffarpur,Muzaffarpur,Bihar
First Published :
February 06, 2025, 15:23 IST