Last Updated:February 04, 2025, 09:55 IST
हाइलाइट्स
- राजस्थान सरकार ला रही है 'दवा आपके द्वार' स्कीम.
- इस स्कीम के तहत बुजुर्गों को घर बैठे मिलेगी राहत.
जयपुर: राजस्थान सरकार राज्य के बुजुर्गों को बड़ा तोहफा देने वाली है. इस नए तोहफे के चलते अब मेडिकल की दुकानों पर जाने से छुटकारा मिल जाएगा. दरअसल, राज्य की भजनलाल सरकार ‘दवा आपके द्वार’ नाम की योजना शुरू करने वाली है. इस योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त दवाएं देने के प्रस्ताव का मसौदा तैयार किया है. यह योजना 60 वर्ष से अधिक उम्र के उन लोगों के लाभदायक हैं, जो अलग-अलग बीमारियों से पीड़ित हैं. उनकी देखभाल के लिए इस योजना को तैयार किया गया है.
राज्य में 69 लाख बुजुर्ग हैं
बता दें कि राज्य सरकार पहले से ही सरकारी अस्पतालों में दवा वितरण काउंटरों से अपनी मुफ्त चिकित्सा योजनाओं के तहत दवाएं उपलब्ध करा रही है, और मुफ्त वितरण योजना को इसके हिस्से के रूप में शामिल किया जाएगा. दवाओं की प्रस्तावित होम डिलीवरी से हाई ब्लड प्रेशर, डायबीटिज व मानसिक समस्याओं जैसी बीमारियों से ग्रसित बुजुर्ग रोगियों को लाभ होगा. राज्य में लगभग 69 लाख निवासी 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के हैं, और मेडिकल स्टोर तक पहुंचना उनके लिए एक महत्वपूर्ण चुनौती है.
पोर्टल पर अपलोड होगी हर डिटेल
प्रस्ताव के बारे में बताते हुए, स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “जब कोई मरीज परामर्श के लिए किसी चिकित्सक के पास जाएगा तो उसकी पूरी डिटेल एक पोर्टल या मोबाइल ऐप पर अपलोड किया जाएगा. इसके बाद चयनित विक्रेता या डिलीवरी कर्मी दवाएं तैयार करेंगे और भेजेंगे. डिलीवरी ओटीपी के जरिए की जाएगी.
साढ़े चार लाख लोगों को होगा फायदा
करीब साढ़े चार लाख मरीजों को मौजूद मेडिसीन स्कीम से फायदा हो रहा है. दवा आपके द्वार योजना से दवाइयों की सप्लाई, डिस्ट्रीब्यूशन और उसके रख रखाव ई-औषधि सॉफ्टवेयर के जरिए किया जाएगा. फ्री मेडिसीन स्कीम के तहत 1240 दवाएं और 428 सर्जिकल आइटम्स मुहैया कराई जा रही हैं. साल 2024-25 के लिए अनुमानित बजट 2122 करोड़ रुपये है.
First Published :
February 04, 2025, 09:55 IST