Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 01, 2025, 07:53 IST
Panipat Today News: पानीपत में ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई. 20 वर्षीय महिला और उसकी 10 महीने की बेटी की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
हाइलाइट्स
- पानीपत में ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत.
- 20 वर्षीय महिला और 10 महीने की बेटी की दर्दनाक मौत.
- पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पानीपत. हरियाणा के पानीपत में शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई. दवाई लेने जा रही मां और उसकी 10 महीने की बेटी की मौत हो गई. सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जांच अधिकारी सुरजीत ने बताया कि उन्हें हादसे की सूचना मिली थी. जब वे मौके पर पहुंचे तो एक महिला और करीब 10 महीने की बच्ची की मौत हो चुकी थी. दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पानीपत के सामान्य अस्पताल में भेज दिया गया, जहां उनका पोस्टमार्टम किया जा रहा है. अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के लोको पायलट ने बताया कि देर रात करीब 10:30 बजे महिला ट्रेन के आगे आ गई. उन्होंने हॉर्न भी बजाया, लेकिन महिला को सुनाई नहीं दिया, जिससे वह और बच्ची ट्रेन की चपेट में आ गए.
मृतक महिला की सास ने बताया कि उसकी 20 वर्षीय बहू बेटी के साथ देर रात पैसे लेकर दवाई लेने के लिए गई थी. रात को मकान मालिक ने घटना की सूचना दी. वे मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और फिलहाल पानीपत के 8 मरला चौक पर रहते हैं. फिलहाल पुलिस शवों का पोस्टमार्टम करवा रही है.
अंबाला में भी मां और बेटी की मौत
इससे पहले, गुरुवार को अंबाला-जगाधरी हाईवे स्थित मिट्ठापुर समलेहड़ी मोड़ पर एक हादसे में मां और बेटी की मौत हो गई. हादसा दोपहर बाद लगभग चार बजे हुआ था, जब यहां एक एक तेज रफ्तार ट्राले ने एक्टिवा और बाइक को उड़ा दिया. हादसे में एक्टिवा सवार महिला और उसकी बेटी मौत हो गई थी. मृतक महिला की पहचान काकरु निवासी कुसुम और उसकी बेटी 19 वर्षीय चारु शर्मा के रूप में हुई थी.
Location :
Panipat,Panipat,Haryana
First Published :
February 01, 2025, 07:53 IST