Agency:NEWS18DELHI
Last Updated:January 21, 2025, 10:22 IST
Tip Top Market Delhi: दिल्ली की एक मार्केट का नाम है टिप टॉप. इसी मार्केट का कनेक्शन मुंबई से है. यहां आपको हर सामान सस्ते में मिल जाएगा.
दिल्ली की इस मार्केट का इतिहास है काफी रोचक, मुंबई से है कनेक्शन
Tip Top Market Delhi: दिल वालों की दिल्ली बहुत खास है. खानपान से लेकर खरीदारी तक, दिल्ली हर लिहाज से अलग है. तभी तो दिल्ली के बाजारों में सुबह शाम भीड़ देखने को मिलती है. यहां की कुछ मार्केट के तो ऐसे नाम हैं कि लोग सुनकर हैरान भी रह जाते हैं. ऐसी ही एक मार्केट है टिप-टॉप (Tip Top Market). बहुत कम लोग जानते हैं कि इस मार्केट के नाम का मुंबई से कनेक्शन है. आइए जानते हैं कैसे.
कैसे पड़ा इस मार्केट का टिप-टॉप नाम
दिल्ली के टिप टॉप बाजार की स्थापना सोहनलाल जैन के द्वारा 1997 में की गई थी. उनके बेटे विकास जैन आज भी इस बाजार को चलाते हैं. उनका कहना था कि उनके पिताजी ने इस बाजार की शुरुआत की थी और उन्होंने ही इसका नाम मुंबई के एक टिप टॉप होटल के नाम पर रखा था. विकास ने यह भी बताया कि उनके पिता अपने जीवन के संघर्ष के दिनों में काफी ज्यादा मुंबई जाया करते थे. वो मुंबई के टिप-टॉप नाम के होटल में अक्सर ठहरते थे और तभी उनको यह आइडिया आया था कि वह क्यों ना पूरी मार्केट का नाम टिप टॉप रख दें.
मार्केट की खासियत
विकास ने बताया कि इस बाजार जैसा बाजार आपको पूरे देश में देखने को नहीं मिलेगा. क्योंकि जिस तरह की क्रॉकरी और हाउसहोल्ड आइटम्स की वैरायटी यहां पर मिलती है, वह देश के किसी भी बाजार में नहीं मिलेगी. वहीं, उनका यह भी कहना था कि हैंडलूम की भी काफी अच्छी वैरायटी यहां पर आपको मिल जाएगी. यहां आपको 200 से 250 रुपए की चीजें आराम से मिल सकती हैं. पूरी मार्केट में जितना भी सामान आता है, वह ज्यादातर थाईलैंड, सिंगापुर जैसी जगहों से इंपोर्ट किया जाता है.
इसे भी पढ़ें – यूपी की एक अनोखी मार्केट…जहां विदेशी भी करते हैं खरीदारी, कपड़े-जूते समेत मिलती है हर चीज, वो भी सस्ते में
कैसे पहुंचे यहां
टिप टॉप मार्केट जाने के लिए आपको ब्लू लाइन मेट्रो से करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा. गेट नंबर 1 से बाहर निकलते ही आप किसी भी रिक्शा से गफ्फार मार्केट तक आ सकते हैं, जिसके सामने से टिप टॉप मार्केट शुरू होती है. यह मार्केट हफ्ते के सातों दिन खुली रहती है. आप सुबह 10:00 बजे से लेकर रात के 8:00 बजे तक कभी भी यहां पर आ सकते हैं.
First Published :
January 21, 2025, 10:22 IST