Agency:Local18
Last Updated:February 07, 2025, 08:44 IST
Celebrity Cricket League 2025: मनोज तिवारी ने कहा कि इस बार भोजपुरी दबंग टीम के जितने भी खिलाड़ी हैं और सभी सदस्य जो जर्सी पहनेंगे उसके पीछे उनकी मां का नाम लिखा होगा. हर एक खिलाड़ी हर एक सदस्य अपनी मां के नाम ...और पढ़ें
भोजपुरी दबंग टीम ने जर्सी लॉन्च की
नई दिल्लीः सेलिब्रिटीज क्रिकेट लीग (सीसीएल) 9 फरवरी को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली के एक निजी होटल में भोजपुरी दबंग टीम के कप्तान मनोज तिवारी और रवि किशन ने जर्सी लॉन्च की. इस दौरान भोजपुरी दबंग टीम की पाखी समेत सभी खिलाड़ी और भोजपुरी दबंग टीम के मालिक सुशील शर्मा और सुशील मलिक समेत टीम के सभी लोग मौजूद रहे. इस दौरान रवि किशन ने कहा कि 8 फरवरी को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतेगी और 9 फरवरी को अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में भोजपुरी दबंग टीम अपनी जीत दर्ज कराएगी.
उन्होंने कहा कि उनके सभी खिलाड़ी तैयार हैं. 15 सदस्य हैं और इसमें टीम 11 जब बनेगी तो कुछ लोगों को हटाया जाएगा लेकिन जो प्रतिभाशाली हैं उनको रखा जाएगा. इस दौरान मनोज तिवारी ने कहा कि इस बार भोजपुरी दबंग टीम के जितने भी खिलाड़ी हैं और सभी सदस्य जो जर्सी पहनेंगे उसके पीछे उनकी मां का नाम लिखा होगा. हर एक खिलाड़ी हर एक सदस्य अपनी मां के नाम से जाना जाएगा. उन्होंने इसी के साथ जर्सी लॉन्च की और कहा कि यूं तो भोजपुरी दबंग टीम 11 सालों से सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में हिस्सा ले रही है और मैच खेल रही है. लेकिन ये पहली बार है जब भोजपुरी दबंग टीम दिल्ली में अपना मैच खेलेगी और जीत दर्ज कराएगी.
रवि किशन और मनोज तिवारी साथ में करेंगे टॉस
इस दौरान मनोज तिवारी ने कहा कि भोजपुरी दबंग टीम में इस बार उनकी कप्तानी भारी पड़ने वाली है और इस कप्तानी को कड़ी टक्कर देंगे रवि किशन. उन्होंने कहा कि दोनों साथ में ही टॉस करेंगे. दोनों एक ही टीम में हैं. इसीलिए दोनों लोग मिलकर टीम को जीत दिलाने में मदद करेंगे. मनोज तिवारी ने यह भी बताया कि सिलेब्रिटी क्रिकेट लीग वही सेलिब्रिटी खेलते हैं जो सुपरस्टार होते हैं, जो लीड हीरो रह चुके होते हैं, इसलिए इसकी टीआरपी आईपीएल के बाद सबसे ज्यादा देखे जाने वाली है.
कई टीम होंगी मौजूद
भोजपुरी दबंग 3 के कप्तान मनोज तिवारी ने बताया कि सिलेब्रिटी क्रिकेट लीग में कई सिलेब्रिटीज होंगे. उनकी अलग-अलग टीम होंगी. बंगाल पंजाब के साथ ही तमाम टीम में इसमें हिस्सा लेंगी. लोगों के लिए यह क्रिकेट मजेदार होने वाला है, क्योंकि यह क्रिकेट एक ऐसा क्रिकेट है जिसमें सेलिब्रिटीज क्रिकेट खेलते हैं और वह लोग हिस्सा लेते हैं जो प्रोफेशनल तौर पर यानी जिसका प्रोफेशन क्रिकेट नहीं है लेकिन वह खेलते हैं और टीम को जीत हासिल कराते हैं.
First Published :
February 07, 2025, 08:41 IST