Last Updated:January 18, 2025, 06:24 IST
आखिर कोई पुरुष दूसरों की बीवियों को क्यों घूरता है, जबकि अपनी वाली को देखता भी नहीं? हालांकि, ऐसा सभी पुरुषों के साथ नहीं होता है, लेकिन एक महिला ने इसके पीछे मजेदार वजह बताई है. सुनने के बाद आप भी कहेंगे कि वाकई में...और पढ़ें
ज्यादातर पुरुषों के बारे में कहा जाता है कि वे दूसरी महिलाओं को अक्सर घूरते रहते हैं. मॉल हो, ट्रेन हो या फिर पार्क, उनकी नजरें आस-पास मौजूद महिलाओं की तरफ चली ही जाती है. कई बार तो वो अपनी पत्नी को भी नहीं देख पाते. इस चक्कर में घर के अंदर कलेश भी बढ़ जाता है. बीवी के तीखे सवालों के आगे पुरुष सरेंडर हो जाते हैं. उन्हें तुरंत अपनी गलती का अहसास हो जाता है. लेकिन अगले ही दिन फिर से वो ऐसी गलती दोहराने लग जाते हैं. लेकिन इसके पीछे क्या वजह है? सोशल मीडिया पर एक महिला ने दूसरों की बीवियों को घूरने की मजेदार वजह बताई है, जिसे सुनने के बाद आप भी कहेंगे कि इस बात में दम है. हालांकि, इस वीडियो को सिर्फ मनोरंजन के उदेश्य से बनाया गया है.
वायरल वीडियो में नजर आ रही महिला का नाम लिंडा फर्नांडिस (Linda Fernandes) है, जो इंस्टाग्राम पर @thatquirkymamma नाम के अकाउंट से मौजूद हैं. लिंडा अक्सर मजेदार वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने वीडियो में यह सवाल पूछा कि आखिर कोई पुरुष दूसरों की बीवियों को क्यों घूरता है, जबकि अपनी वाली को देखता भी नहीं? इस सवाल का उन्होंने जवाब भी दिया. लिंडा ने जवाब देते हुए लिखा है कि लोग अक्सर दूसरों की गलतियों को ही देखते हैं, अपनी गलतियों को नहीं देखते. लिंडा के मुताबिक, अपनी पत्नी यानी अपनी गलती, दूसरे की बीवी यानी दूसरे की गलती. इसलिए ज्यादातर लोग दूसरों की बीवियों को घूरते हैं, जबकि बाहर निकलने पर अपनी वाली को देखते भी नहीं.
इंस्टाग्राम पर लिंडा का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 8 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 22 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर किया है, जबकि 9 हजार से भी ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. इस वीडियो पर ढेर सारे कमेंट्स भी आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने लिखा है कि अच्छा कवर अप है, लेकिन असल में यह सच नहीं है. संजय शर्मा ने लिखा है कि पत्नी के सामने किसी भी तारीफ का कोई मूल्य नहीं है. इसलिए रिजल्ट के साथ गलतियां भी आम हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. वंदना कपूर ने लिखा है कि दूसरों की मुसीबत ज्यादा अच्छी लगती है. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि वो ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि दूसरों को जज करना आसान है, जबकि अपनी वाली को सही करना मुश्किल. एक अन्य महिला यूजर रिंकी राजदेव ने कमेंट किया है कि मेरे पति सिर्फ अपनी गलती पर ही फोकस करते हैं.
First Published :
January 18, 2025, 06:24 IST
दूसरों की बीवियों को क्यों घूरते हैं मर्द, महिला ने बताई मजेदार वजह! जानिए