Last Updated:January 18, 2025, 10:17 IST
Mahakumbh 2025: महाकुंभ के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 'क्लोन ट्रेन' सेवा शुरू की है।.इस सेवा के तहत, रेलवे मंडल में एक ही रूट पर दो ट्रेनें एक के बाद एक चलेंगी, जिससे यात्रियों को यात्रा में सहूलियत...और पढ़ें
भीड़ को देखकर रेलवे ने खोजा नया विकल्प.
जबलपुर. महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. जिसके चलते यात्रियों ने रेलवे की टेंशन बढ़ा दी है. ऐसे में यात्रियों की भीड़ बढ़ी, तब एक साथ एक के पीछे एक कर दो ट्रेन चलती हुई दिखाई देंगी, जिसे क्लोन ट्रेन का नाम दिया जा रहा है. हालांकि यह इमरजेंसी स्थिति के लिए होगी, जहां एक रूट में जाने वाले अधिक यात्रियों की भीड़ को रोकने ट्रेन को आगे-पीछे रवाना कर दिया जाएगा.
सीनियर डीसीएम डॉ मधुर वर्मा ने बताया जबलपुर सहित अन्य रेल मंडल को एक-एक अतिरिक्त रैक दी गई है. जहां जबलपुर रेल मंडल का अतिरिक्त रैक सतना के कैमा स्टेशन में खड़ा हुआ है, जहां से कटनी और मैहर पहुंचने में आसानी होगी. उन्होंने बताया यदि किसी भी स्टेशन में अप्रत्याशित दर से भीड़ अधिक आ जाती है और उस वक्त उसी रूट की कोई रेगुलर ट्रेन नहीं है, तब ऐसी स्थिति में खड़े हुए रैक को उसी दिशा में तुरंत चला दिया जाएगा.
फॉलोइंग ट्रेन या क्लोन ट्रेन दिया गया हैं नाम
प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचने वाले यात्रियों को भीड़ से राहत देने के लिए रेलवे ने यह विकल्प खोजा है, जिसे फॉलोइंग ट्रेन या क्लोन ट्रेन कहा जा रहा है. हालांकि रेलवे इसे अपनी इमरजेंसी सेवा के तौर पर देख रहा हैं. उन्होंने बताया रेगुलर सर्विस के अलावा करीब 30 से 35 स्पेशल ट्रेन एक ही दिशा में चलाने का भी निर्णय लिया गया है. लिहाजा जबलपुर मंडल अब कटनी, मैहर, सतना सहित अन्य स्टेशनों में सतत निगरानी कर रहा हैं.
करीब डेढ़ हजार यात्री होने पर ट्रैक पर दौड़ेगी
रेलवे के मुताबिक एक ट्रेन में अधिकतम 24 कोच लगाए जा सकते हैं. जिसमें निर्धारित संख्या में यात्री सफर करते हैं. ऐसे में अधिक कोच ट्रेन में नहीं लगाए जा सकते. यही कारण है रेलवे ने इस तरीके का विकल्प खोजा है. दूसरी तरफ महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों की बड़ी संख्या का अनुमान लगाया जा रहा है. यात्रियों की संख्या निर्धारित क्षमता से एक से डेढ़ हजार अधिक होने पर तत्काल दूसरी ट्रेन उसके पीछे उसी रूट पर चला दी जाएगी. जहां दोनों ट्रेन के ड्राइवर, गार्ड के बीच समन्वय होगा. इतना ही नहीं रेलवे कंट्रोल रूम उस ट्रेन की निगरानी करेगा.
Location :
Jabalpur,Madhya Pradesh
First Published :
January 18, 2025, 10:17 IST
MahaKumbh में भीड़ से बचने के लिए रेलवे की इमरजेंसी सेवा, साथ दौड़ेंगी 2 ट्रेन