Last Updated:January 18, 2025, 10:24 IST
Motihari grant sidesplitting case: सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और युवाओं की सोच समाज के साथ-साथ परिवार को भी परेशानी में डाल रही है. कुछ ऐसा ही मामला मोतिहारी के कोटवा प्रखंड के कररिया गांव से सामने आया है.
हाइलाइट्स
- बिहार के मोतिहारी में सामने आया ऑनर किलिंग का मामला.
- गलत आचरण के कारण अपनी शादीशुदा बेटी को मार डाला.
मोतिहारी/अवनीश कुमार सिंह. बिहार की मोतिहारी पुलिस ने पिछले दिनों एक महिला का शव नहर में पुलिस ने बरामद किया था. काफी खोजबीन के बाद महिला की पहचान विनोद कुमार की बेटी रोशनी कुमारी के रूप में हुई. जब हत्या की जांच शुरू हुई तो पुलिस को कई चौंकाने वाली बातों की जानकारी मिली. दरअसल, महिला रोशनी कुमारी की हत्या उसके माता-पिता और उसके परिवार के तीन सहयोगियों ने मिलकर इसलिए कर दी थी. इसके पीछे की वजह महिला का गांव के ही एक दूसरी जाति के युवक के साथ शादी के बाद अफेयर चलना कहा गया.
बताया जा रहा है कि वह बार-बार गांव से भाग जाती थी. लगातार महिला के ससुराल वाले महिला के माता-पिता को बेटी के आचरण को लेकर हमेशा खरी-खोटी सुनाते थे. बेटी के आचरण के बारे में बताते थे और बेटी को समझाने का भी काम करते थे, लेकिन बेटी मानने को तैयार नहीं थी. रोशनी कुमारी को गांव के ही एक दूसरे जाति के युवक से प्यार हो गया था. चुपके-चुपके फोन पर बात करती थी उससे मिलती थी और यह बात लगातार उसके माता-पिता को भी नागवार गुजरता था.
माता-पिता और ससुराल वालों के बीच में इसको लेकर पंचायती भी हुई मामला सुलझाने का भरसक प्रयास किया गया. महिला को समझाया गया, लेकिन अब वह मानने को तैयार नहीं थी और मायके में भी आकर दूसरे जाति के युवक से वह लगातार घंटों बात करती थी. कई बार तो गांव के लोगों ने ही दोनों को बात करते हुए पकड़ा था. इसके बाद माता-पिता ने लड़की को मौत के घाट उतारने का खौफनाक फैसला कर लिया. परिवार के लोगों ने ही मिलकर ऑनर किलिंग की घटना को अंजाम दिया.
मोतिहारी पुलिस ने मामले की जांच के बाद हत्यारे माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया. माता-पिता से कड़ाई के साथ पूछताछ हुई तो और भी खुलासा हुआ. इसके बाद तीन अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की जानी है. वहीं, माता-पिता ने भी अपना जुर्म कबूल किया और पूरी जानकारी पुलिस को बताई. रोशनी के माता-पिता ने बताया कि मेरी बेटी रोशनी कुमारी की शादी हमने बड़ी ही धूमधाम से की थी, लेकिन शादी के बाद भी मेरी बेटी का आचरण ठीक नहीं रहा, इसलिए उसको मार डाला.
माता-पिता ने बताया कि बेटी को बार-बार मना करने के बाद भी वह गांव के ही दूसरी जाति के लड़के के साथ मिलना जुलना करती और फोन पर भी बात करती रहती थी. इस कारण उसकी शादी में दरार आ गई और वह हम सबकी परेशानी बढ़ा रही थी. घर वालों ने बताया कि हमलोग लगातार उनको मना करते थे, लेकिन वह नहीं मानी और अंततः हमने उसकी जीवन लीला को समाप्त करने का ही निर्णय लिया. पूरे परिवार के लोगों ने इस निर्णय पर सहमति दी और उसके बाद उसकी हत्या कर उसके लाश को नहर में फेंक दिया.
Location :
Motihari,Purba Champaran,Bihar
First Published :
January 18, 2025, 10:24 IST