Last Updated:February 03, 2025, 11:37 IST
Deva Sky Force Box Office: शाहिद कपूर की 'देवा' थिएटर्स में 31 जनवरी को रिलीज हुई है. इस फिल्म को 'स्काई फोर्स' से कड़ी टक्कर मिल रही है. बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत के बाद 'देवा' की कमाई में हल्का उछाल आया है, ल...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- तीसरे दिन भी नहीं चला शाहिद कपूर की 'देवा' का जादू
- 100 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है स्काई फोर्स की कमाई.
- 'स्काई फोर्स' ने बॉक्स ऑफिस पर बिगाड़ा 'देवा' का खेल.
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की. सिंगल डिजिट से फिल्म का खाता खुला. वैसे दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में बढ़त देखने को मिली है. दूसरी तरफ, अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की ‘स्काई फोर्स’ का बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है. यह मूवी 100 करोड़ से ज्यादा बिजनेस कर चुकी है. चलिए आपको बताते हैं कि ‘देवा’ और ‘स्काई फोर्स’ का भारत में कितना कलेक्शन हो चुका है.
शाहिद कपूर की ‘देवा’ 31 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई है. पहले दिन फिल्म ने 5.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. दूसरे दिन कमाई में बढ़त देखने को मिली. शनिवार को 6.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ. अब इसके तीसरे दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है. ट्रेड वेबसाइट सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘देवा’ ने रविवार को 7.15 करोड़ रुपये की कमाई की है. वैसे अर्ली एस्टीमेट है. ऑफिशियल डेटा आने के बाद कलेक्शन में थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है. इस तरह ‘देवा’ तीन दिनों में भारत में सिर्फ 19.05 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई है.
‘स्काई फोर्स’ की नहीं थम रही रफ्तार
वीर पहाड़िया और अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ ने 25 जनवरी से बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किया है. इस मूवी को ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. यही वजह है कि बॉक्स पर फिल्म दनादन नोट छाप रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘स्काई फोर्स’ ने पहले हफ्ते में 99.70 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. दूसरे शुक्रवार को फिल्म की 4.60 करोड़ और शनिवार को 7.40 करोड़ रुपये की कमाई हुई. सैकनिल्क के अनुसार, ‘स्काई फोर्स’ का 10वें दिन 5.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. भारत में ‘स्काई फोर्स’ की टोटल कमाई 116.95 करोड़ रुपये हो चुकी है.
‘देवा’ और ‘स्काई फोर्स’ की स्टार कास्ट
गौरतलब है कि शाहिद कपूर की ‘देवा’ में पूजा हेगड़े भी अहम किरदार में हैं. उन्होंने जर्नलिस्ट का रोल निभाया है. फिल्म का डायरेक्शन रोशन एंड्रयूज ने किया है. दूसरी तरफ, अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की ‘स्काई फोर्स’ का डायरेक्शन अभिषेक अनिल कपूर-संदीप केवलानी ने किया है. यह देशभक्ति फिल्म है, जिसमें पाकिस्तान पर भारत की पहली एयर स्ट्राइक की कहानी को बयां किया गया है. इसमें शरद केलकर और सारा अली खान खान भी हैं.
First Published :
February 03, 2025, 11:37 IST
'देवा' ने तीसरे दिन कितना किया कलेक्शन? बरकरार है 'स्काई फोर्स' का दबदबा