Last Updated:January 11, 2025, 20:53 IST
Pilibhit News : अगर आप पीलीभीत के रहने वाले हैं और बाबा नीम करौली के दर्शन को आतुर रहते हैं लेकिन समय,बजट या फिर भीड़-भाड़ के झंझट से कैची नहीं पहुंच पाते हैं तो आपको निराश होने की ज़रूरत नहीं है. अब आप पीलीभीत में...और पढ़ें
पीलीभीत : अगर आप भी कैंची धाम में गहरी श्रद्धा रखते हैं और बाबा नीम करौली के सच्चे भक्त हैं तो अक्सर आपका मन बाबा के दर्शन करने को होता होगा. लेकिन समय और बजट के अभाव में बार-बार ऐसा करना संभव नहीं है. ऐसे में अब आप पीलीभीत में ही बाबा नीम करौली के दर्शन कर सकते हैं. हाल ही में एक स्थानीय महंत ने पीलीभीत में नीम करौली बाबा के मंदिर की स्थापना की है.
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित कैंची धाम लाखों-करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है. ऐसे में अमूमन हर समय ही कैंची धाम में भारी भीड़ देखने को मिलती है. वहीं अगर कुछ प्रमुख त्योहारों, मंगलवार और शनिवार की बात करें तो इन दिनों कैची धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. कई बार भारी भीड़ के चलते कई किलोमीटर लंबा जाम भी देखने को मिलता है. इसी सब को देखते हुए कई बार बाबा नीम करौली के भक्त दर्शन के लिए कैची धाम जाने से कतराते हैं.
समय और बजट के चिंता से मिली मुक्ति
अगर आप पीलीभीत के रहने वाले हैं और बाबा नीम करौली के दर्शन को आतुर रहते हैं लेकिन समय,बजट या फिर भीड़-भाड़ के झंझट से कैची नहीं पहुंच पाते हैं तो आपको निराश होने की ज़रूरत नहीं है. आप पीलीभीत में ही बाबा नीम करौली के नए मंदिर में पहुंचकर बाबा के दर्शन कर सकते हैं. पीलीभीत में लंबे अरसे से श्री बालाजी दरबार लगाने वाले महंत विशाल ने बाबा नीम करौली की भव्य मूर्ति की स्थापना कराई है.
कैसे करें बाबा नीम करौली के दर्शन?
मंदिर के महंत विशाल का कहना है कि कई लोग ऐसे भी है जो बाबा में प्रगाढ़ आस्था रखने के बावजूद भी उनके दर्शन करने कैंची धाम नहीं पहुंच पाते. ऐसे लोगों को अपने ही शहर में नियमित रूप से बाबा नीम करौली के दर्शन हो जाए इस मंशा से मंदिर की स्थापना की गई है. अगर आप भी पीलीभीत में बाबा नीम करौली के दर्शन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आसाम चौराहे के निकट स्थित कांशीराम कॉलोनी पहुंचना होगा. जहां स्थित श्री बालाजी सिद्ध ब्रह्मदेव मंदिर परिसर में बाबा नीम करौली विराजमान हैं