Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 07:09 IST
Lucknow Crime News: लखनऊ के दुबग्गा में 8 साल की बच्ची की हत्या का चौंकाने वाला खुलासा, तंत्र-मंत्र के चलते पति-पत्नी ने की हत्या. आरोपी जुगनू गिरफ्तार, पति सोनू ने आत्महत्या की.
![पति पर आता था जिन्न, उतारने के लिए मासूम की दे दी बलि, आरोपी महिला अरेस्ट पति पर आता था जिन्न, उतारने के लिए मासूम की दे दी बलि, आरोपी महिला अरेस्ट](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/lucknow-sacrifice-2025-02-180bf4c710e36a705ab34ca4b249c905.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
Lucknow Crime News: लखनऊ में बच्ची की हत्या के आरोप में महिला गिरफ्तार
हाइलाइट्स
- लखनऊ में 8 साल की बच्ची की तंत्र-मंत्र के चलते हत्या
- आरोपी जुगनू गिरफ्तार, पति सोनू ने आत्महत्या की
- बच्ची का शव साइकिल पर ले जाकर नाले में फेंका
लखनऊ. राजधानी लखनऊ के दुबग्गा इलाके में 8 साल की बच्ची के अपहरण और हत्या के मामले का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, तंत्र-मंत्र के चलते पति-पत्नी ने बच्ची की हत्या की थी. हत्यारोपी महिला जुगनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जुगनू ने अपने पति सोनू पंडित के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था.
पुलिस ने शक के आधार पर सोनू पंडित से पूछताछ की थी. पूछताछ के बाद सोनू पंडित ने आत्महत्या कर ली थी. सोनू पंडित के मोबाइल के रिसाइकिल बिन में एक मैसेज मिला था, जिसमें लिखा था, “मेरे नंबर पर कॉल मत करो, ये सर्विलांस पर है.” इस मैसेज से पुलिस का शक पुख्ता हो गया. पूछताछ में आरोपी महिला जुगनू ने हत्या की बात कबूल कर ली. जुगनू ने बताया कि उसके पति सोनू पंडित पर जिन्न आता था और वह बलि मांग रहा था. जिसके बाद उन्होंने लौंग और फूल से पूजा करने के बाद बच्ची की हत्या की थी. जुगनू ने बताया कि पति ने पहले उसका गला दबाया और फिर दीवार से रगड़कर मार डाला.
आरोपी रात भर शव के साथ ही रहे
पुलिस के मुताबिक, आरोपी रात भर शव के साथ ही रहे. उसके बाद बच्ची के शव को साइकिल पर लगे बक्से में रखकर नाले तक ले जाकर फेंक दिया था. इसके बाद आरोपी सोनू पंडित वहां से भाग गया था. बता दें कि 23 जनवरी को दुबग्गा से 8 साल की बच्ची लापता हुई थी. 1 फरवरी को बच्ची का शव सैरपुर में एक नाले में मिला था. पुलिस उपयुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि शुरुआत में तो तो जुगनू ने बहुत हंगामा किया था. लेकिन जब उससे पूछताछ शुरू हुई तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली.
आज जिन्न की डिमांड पूरी करेंगे
पुलिस पूछताछ में पत्नी जुगनू ने बताया कि घटना वाली शाम को जब बच्ची सब्जी बेचने निकली तो सोनू उसे बहलाकर घर ले आया. फिर चाय बनाने को कहा. सभी ने चाय पी और उसके बाद सोनू ने जुगनू से कहा कि उस पर आने वाला जिन्न कई महीनों से बलि मांग रहा है. आज बलि देकर उसकी डिमांड पूरी कर देते हैं. इसके बाद उसने बच्ची का गला दबाने लगा. जुगनू ने मना किया तो वह उसे भी मारने लगा. इस बीच बची बेहोश होकर गिर पड़ी. फिर सोनू ने दीवार से सिर लड़ाकर मार डाला.
पुलिस की लापरवाही भी दिखी
इस पूरे मामले में कहीं न कहीं पुलिस की लापरवाही भी देखने को मिली। जब बच्ची का शव मिला और शक के आधार पर पुलिस ने सोनू से पूछताछ की और साक्ष्य मिल गए थे तो उसे क्यों छोड़ा। अगर पुलिस ने सोनू को न छोड़ा होता तो वह आत्महत्या नहीं कर पाता.
Location :
Lucknow,Uttar Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 07:09 IST
पति पर आता था जिन्न, उतारने के लिए मासूम की दे दी बलि, आरोपी महिला अरेस्ट