Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 07, 2025, 09:00 IST
How to Get Aadhar Card Online: कभी-कभी ऐसा होता है की कितनी भी हिफाजत कर ले आधार कार्ड गुम हो जाता है तो ऐसी स्थिति में कैसे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं? जानें कैसे...
आधार कार्ड की तस्वीर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
हाइलाइट्स
- आधार कार्ड गुम होने पर यूआईडी वेबसाइट से नया डाउनलोड करें.
- मोबाइल लिंक होने पर ओटीपी से आधार कार्ड प्राप्त करें.
- बिना मोबाइल लिंक के एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड ऑर्डर करें.
जहानाबाद : आधार कार्ड आजकल सबसे जरूरी दस्तावेज हो गया है. किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो, बैंक खाता खोलना या फिर किसी अन्य जरूरी कार्य के लिए आधार कार्ड होना अति आवश्यक हो गया है. ऐसे कुछ ही जगह रह गए हैं, जहां पर आधार कार्ड की जरूरत नहीं पड़ती हो. ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज आधार कार्ड को आप सुरक्षित तरीके से रखें, अन्यथा जरूरत पड़ने पर आप परेशानियों में पड़ सकते हैं. हालांकि कभी-कभी ऐसा होता है की कितनी भी हिफाजत कर ले आधार कार्ड गुम हो जाता है तो ऐसी स्थिति में कैसे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं?
आधार कार्ड गुम हो जाने पर कैसे नया आधार कार्ड मिल सकता है? आईए जानते हैं आज पूरी बात. लोकेल 18 से बात करते हुए जहानाबाद जिला के घोसी स्थित इंडियन बैंक में आधार कार्ड बना रहे यूआईडी सुपरवाइजर संतोष कुमार ने बताया कि यदि आपका आधार कार्ड गुम हो गया है या खो गया है तो ऐसी स्थिति में अगर आधार कार्ड से मोबाइल लिंक है तो ओटीपी के माध्यम से यूआईडी वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड नया डाउनलोड कर सकते हैं. यदि किन्हीं के पास आधार कार्ड में नंबर जुड़ा हुआ नहीं है तो ऐसी स्थिति में भी घबराने की जरूरत नहीं है उनके पास रिसीविंग है तो एनरोलमेंट नंबर को यूआईडी के वेबसाइट पर जाकर भरना होता है.
8 से 10 दिन में आधार बनकर हो जाएगा तैयार
उन्होंने आगे बताया कि इस दौरान जो भी मोबाइल नंबर आपके पास उपलब्ध है उसे मोबाइल नंबर को वहां पर फिल करके फिर ओटीपी जनरेट करना होता है. उस दौरान 50 रुपए का पेमेंट आपका कटेगा. फिर अंत में सबमिट करना होता है. इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद 8 से 10 कार्य दिवस में ही आपका नया आधार कार्ड डाक के जरिए घर पहुंच जाएगा. अगर आपका आधार कार्ड से नंबर जुड़ा हुआ नहीं है और वो बंद हो गया है, ऐसी स्थिति में क्या कर सकते हैं? इस परिस्थिति में एनरोलमेंट नंबर या आधार नंबर से कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं.
आधार कार्ड गुम होने पर करें यहां शिकायत
संतोष कुमार के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति के पास न ही आधार नंबर है और न ही एनरोलमेंट नंबर है तो इस परिस्थिति में बायोडाटा पर क्लिक करेंगे. उसमें आपको सब कुछ लाइन से भरना होता है. इसके बाद आवेदक का अंगूठा और ऑपरेटर का अंगूठा लगाने के बाद इसे सबमिट करना होता है. इसके बाद डाउनलोड हो जाएगा. इन सभी तरीकों से आप आसानी से आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. यदि आपका आधार कार्ड गुम हो गया है तो अपनी सुरक्षा हेतु आप तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इससे आपका आधार कार्ड से कोई फ्रोड होने से बच पाएंगे.
Location :
Jehanabad,Bihar
First Published :
February 07, 2025, 09:00 IST