Last Updated:January 26, 2025, 12:17 IST
Bad Habits Effects : घरों में अक्सर आर्थिक तंगी की वजह से कलह का माहौल बना रहता है. जाने अनजाने में महिलाओं द्वारा की जाने वाली कुछ गलतियों की वजह से भी घर में आर्थिक तंगी होती है. आइये विस्तार से जानते हैं.
Bad Habits Effects : पति-पत्नी का रिश्ता बहुत ही मजबूत और भरोसे का रिश्ता माना जाता है. पत्नी पति के हर काम में उसकी मदद करना भी चाहती है. हर पत्नी चाहती है कि उसका पति खूब धन कमाए और जीवन में हर सुख सुविधा उसको दे. पति-पत्नी ही एक दूसरे के असल साथी होते हैं यह जन्म-जन्मांतर का रिश्ता बताया गया है. घर के अंदर महिलाओं की कुछ आदतें ऐसी होती हैं जो जाने अनजाने में उसके पति के लिए बड़ी दिक्कत पैदा कर देती है. महिलाओं की इन गलतियों की वजह से उनके घर में लक्ष्मी स्थाई रूप से नहीं टिकती है. अथवा मेहनत करने के बाद भी उनके घर में पैसों की समस्या बनी रहती है. भाग्य उनके साथ नहीं देता है और फिर घर में कलह कलेश का वातावरण बना शुरू हो जाता है. आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन सी ऐसी आदतें हैं जो पत्नी को सुधार कर लेनी चाहिए. अगर घर की महिलाएं इन आदतों में सुधार कर लेंगी तो घर में क्लेश तो बंद होगा ही धन की भी बारिश होने लगेगी.
- अक्सर घरों में महिलाएं शाम के वक्त दही एक दूसरे से उधार ले लेती हैं.दही उधार देने से घर से लक्ष्मी नाराज होकर चली जाती है.
- सुबह का यह शाम का बच्चा हुआ आटा फ्रिज में रख देने से भी लक्ष्मी नाराज हो जाती है. आटा हमेशा जरूरत पड़ने पर ही गूंथना चाहिए पहले से गूंथा हुआ आता भी लक्ष्मी जी को नाराज करता है.
- खाना बनाने के बाद अक्सर महिलाएं सिंक में झूठे चकला- बेलन पड़े रहने देती हैं इससे भी लक्ष्मी जी नाराज हो जाती है.
- अक्सर महिलाएं खाना पकाने के बाद तव अथवा कढ़ाई बंद गैस पर ही रखी रहने देती है. इससे भी घर की महिलाओं के स्वास्थ्य पर असर पड़ता है.
- रोटी बनाने के तुरंत बाद गर्म चूल्हे को महिलाएं साफ कर देती हैं.इससे भी घर से लक्ष्मी नाराज होकर चली जाती है.
- पति या अन्य परिजनों को महिला एक साथ तीन रोटी परोस देती है इससे भी घर में अशांति का माहौल बनता है.
- झाड़ू पोछा करने के बाद महिलाएं अक्सर झाड़ू को ऐसे ही रख देती हैं. झाड़ू सदैव छिपाकर रखनी चाहिए. झाड़ू को कभी खड़ा भी नहीं रखना चाहिए.
- पति-पत्नी में अक्सर विवाद हो जाने की स्थिति में यदि पति घर से नाराज होकर बाहर निकलता है तो भी लक्ष्मी जी नाराज हो जाती है.
First Published :
January 26, 2025, 12:17 IST