Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:January 26, 2025, 13:07 IST
Republic Day 2025 Parade: गणतंत्र दिवस के मौके पर पलामू के स्केटिंग खिलाड़ियों ने तिरंगा रैली निकाला. रविवार में सुबह 7 बजे पुलिस लाइन से डाल्टनगंज स्टेशन समीप स्थित गांधी मैदान पहुंचा.इस दौरान खिलाड़ियों ने कई...और पढ़ें
स्केटिंग रैली
हाइलाइट्स
- पलामू में स्केटिंग खिलाड़ियों ने तिरंगा रैली निकाली.
- रैली में 5 से 18 साल के 30 खिलाड़ियों ने भाग लिया.
- स्केटिंग खिलाड़ियों ने कई स्टंट दिखाए, लोग हुए रोमांचित.
Republic Day Skating Rally Palamu: गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर झारखंड के पलामू जिले की सड़कों पर एक अनोखा और आकर्षक नजारा देखने को मिला. स्केटिंग खिलाड़ियों ने हाथों में तिरंगा लेकर तिरंगा रैली निकाली, जिसमें देशभक्ति और उत्साह की झलक साफ दिखाई दी. खिलाड़ियों ने न केवल अपनी स्केटिंग प्रतिभा का प्रदर्शन किया, बल्कि भारत माता के जयघोष से लोगों को इमोशनल कर दिया.
पलामू की सड़कों पर देशभक्ति का प्रदर्शन
यह रैली पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में पुलिस लाइन से शुरू होकर गांधी उद्यान तक निकाली गई. पुलिस लाइन → भारत माता चौक → हॉस्पिटल चौक → छः मुहान चौक → सद्दीक मंजिल चौक → गुरुद्वारा → बेलवाटिका चौक → गांधी मैदान. रैली में 5 से 18 साल तक के करीब 30 स्केटिंग खिलाड़ियों ने भाग लिया.
स्टेट और नेशनल खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
इस रैली में स्टेट और नेशनल स्तर के कई खिलाड़ी शामिल हुए.
कुछ खिलाड़ियों ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर पलामू का नाम रोशन किया है. स्केटिंग कोच चंदन कुमार ने बताया कि यह रैली देश के सम्मान में और खिलाड़ियों के उत्साह व जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित की गई. बच्चों के हाथ में तिरंगा और उनके करतब ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. रैली के दौरान स्केटिंग खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक स्टंट दिखाए, जिसे देखकर लोग रोमांचित हो गए.सड़कों पर मौजूद लोगों ने इस अद्भुत दृश्य के वीडियो और तस्वीरें खींचीं.
देशभक्ति और प्रतिभा का संगम
“भारत माता की जय” के नारों से रैली का माहौल और अधिक देशभक्ति से भर गया. स्केटिंग रैली ने न केवल खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया, बल्कि झारखंड के युवाओं की देशभक्ति और जोश को भी दर्शाया. बच्चों के उत्साह ने अभिभावकों को गर्व का अनुभव कराया. कोच चंदन कुमार ने कहा कि यह रैली न केवल गणतंत्र दिवस का जश्न थी, बल्कि खेल के माध्यम से देशभक्ति को जागरूक करने का प्रयास भी था.खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर यह दिखाया कि खेल भी देश के सम्मान में योगदान दे सकते हैं.
Location :
Palamu,Jharkhand
First Published :
January 26, 2025, 13:07 IST