Agency:NEWS18DELHI
Last Updated:January 22, 2025, 11:55 IST
Public Opinion: दिल्ली चुनाव से पहले लोग लगातार अपनी परेशानी बता रहे हैं. लोकल 18 महरौली पहुंचा तो लोगों ने कई परेशानियां बताई. आप भी देखें वीडियो.
दिल्ली की महरौली विधानसभा सीट
Public Opinion: राजधानी दिल्ली की महरौली विधानसभा सीट समेत सभी 70 सीटों पर चुनावी माहौल बना हुआ है. जहां सभी राजनीतिक दल अपने-अपने चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. तो चलिए आज हम महरौली गांव के लोगों की राय जानते हैं कि इस इलाके में किन-किन चीजों की परेशानियां हैं और अभी वहां कैसा माहौल चल रहा है.
लोकल 18 की टीम जब महरौली गांव के लोगों से बात करने पहुंची तो इस इलाके में रह रहे प्रेमचंद जिनकी उम्र 70 साल है, उन्होंने हमसे बात करते हुए बताया कि इस गांव में अगर परेशानी की बात करें दुनियाभर की परेशानी है.
महरौली विधानसभा सीट
उन्होंने कहा कि इस गांव की सभी मोहल्ले की टूटी हुई सड़क दिखाई देंगी. इसके अलावा चारों तरफ कूड़े का देर ऐसे ही फैला रहता है और यहां के नाले ऐसे ही बहते हैं. मोहल्ले की लैंप की लाइट कई महीनों से खराब है, जिसको लेकर प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रही है.
लोगों ने बताई परेशानी
लोग कहते हैं कि रात के समय सड़कों पर बहुत अंधेरा रहता है, जिस वजह से यहां आसानी से चोरियां हो जाती हैं. वह सरकार से बहुत नाराज हैं और आने वाले दिनों में वह ऐसी सरकार चाहते हैं जो आम जनता के लिए काम करें. लेकिन उनका कहना है कि सभी पॉलीटिकल पार्टी एक जैसी होती है, इलेक्शन के समय बड़े-बड़े वादे करती है, पर जीत जाने के बाद कोई कम नहीं करता है.
इसे भी पढ़ें – Public Opinion: ‘दिल्ली का हाल…’, चुनाव से पहले जनता ने बताई जमीनी हकीकत, क्या AAP के काम से खुश हैं लोग?
महिलाओं की क्या है राय
इस इलाके के रहने वाली सुषमा ने बताया कि ऐसे तो है सबसे बड़ी समस्या खराब रोड ओर गंदगी की है. उन्होंने यह भी बताया कि वो इस सरकार से खुश हैं क्योंकि फ्री बस सेवा, फ्री बिजली और फ्री इलाज मिल रहा है.
संतरा देवी इस इलाके में 50 साल से रह रही हैं. उन्होंने हमसे बात करते हुए बताया कि अगर आप यहां की सड़क देखेंगे तो आप खुद हैरान हो जाएंगे, क्योंकि यहां कई सालों से सड़के बनी ही नहीं है.
First Published :
January 22, 2025, 11:55 IST