Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 22, 2025, 14:04 IST
UP Yogi Government Cabinet Meeting: प्रयागराज में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में प्रयागराज स्टेट कैपिटल रीजन, विंध्य एक्सप्रेसवे, यमुना पर ब्रिज और कई मेडिकल कॉलेजों की घोषणा हुई. प्रयागराज, वाराणसी और आगरा के ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- प्रयागराज में नया स्टेट कैपिटल रीजन बनेगा
- विंध्य एक्सप्रेसवे और यमुना पर ब्रिज की घोषणा
- तीन नए मेडिकल कॉलेजों की सौगात मिली
महाकुंभ नगर. प्रयागराज के महाकुंभ मेले में योगी सरकार की ऐतिहासिक कैबिनेट बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ 54 मंत्री भी शामिल रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रयागराज के साथ ही आस पास के जिलों के लिए विकास का पिटारा खोल दिया। मुख्यमंत्री ने प्रयागराज स्टेट कैपिटल रीजन बनाने की घोषणा की. साथ ही यमुना पर एक ब्रिज बनाने और विंध्य एक्सप्रेसवे की घोषणा भी की गई
कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ” मैं मंत्रिपरिषद की ओर से आए हुए पूज्य संतों और सभी श्रद्धालुओं का महाकुंभ में स्वागत करता हूं. पहली बार महाकुंभ में सभी मंत्रियों ने विकास के मुद्दों पर चर्चा की है. यूपी की एयरस्पेस डिफेंस की नई पॉलिसी में नए इन्वेस्टमेंट के लिए इंसेंटिव को मंजूरी दी गई है. प्रदेश में हुए निवेश में इंसेंटिव वितरण और मिर्जापुर में दस हजार करोड़ के निवेश और मुरादाबाद में निवेश के प्रस्ताव पर मुहर लगी है. बलरामपुर जिले में अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज की मंजूरी दी गई है. बागपत, कासगंज और हाथरस में तीन नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण की सौगात मिली है.
3 नगर निगमों के बॉन्ड होंगे जारी
प्रयागराज, वाराणसी और आगरा के म्युनिसिपल बांड जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वैश्विक मंच पर प्रयागराज छा रहा है. साढ़े नौ करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आकर स्नान किया है. इस प्रयागराज के सुपर स्पेश्यालिटी हॉस्पिटल के लिए बॉन्ड जारी हुआ है. प्रयागराज, वाराणसी और आगरा के तीन म्युनिसिपल बांड जारी होने की घोषणा की गई है.
प्रयागराज में नया डेवलपमेंट रीजन
प्रयागराज और चित्रकूट को मिलाकर डेवलपमेंट रीजन बनाया जाएगा. इसके साथ ही वाराणसी विंध्य डेवलपमेंट रीजन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई. गंगा एक्सप्रेस वे प्रयागराज से मिर्जापुर और वाराणसी से चंदौली, सोनभद्र को जोड़ते हुए बनेगा. प्रयागराज, विंध्य और काशी एक्सप्रेस वे को बुंदेलखंड गंगा एक्सप्रेस वे से जोड़ने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. लखनऊ, रायबरेली होते हुए प्रयागराज की दूरी को आसान करने के लिए 6 लेन का ब्रिज बन रहा है. यहां से मिर्जापुर, आजमगढ़ और गोरखपुर एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए सिक्स लेन बनाए जाएंगे. सिग्नेचर ब्रिज के पास यमुना पर एक और ब्रिज की कैबिनेट बैठक में घोषणा की गई है.
Location :
Allahabad,Uttar Pradesh
First Published :
January 22, 2025, 14:04 IST
महाकुंभ में हुई योगी कैबिनेट की बैठक, प्रयागराज के लिए खुला विकास का पिटारा